Pakistan: लश्कर के एक और आतंकी की मौत, अब्दुल्ला शाहीन को गाड़ी ने कुचला, 'जिहादी गुरु' के नाम से था मशहूर
Pakistan Abdullah Shaheen Killed: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल्ला शाहीन की पाकिस्तान मौत हो गई है. अब्दुल्ला शाहीन को पाकिस्तान के कसूर में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी.
Abdullah Shaheen Killed in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में एक और आतंकवादी (Terrorist) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लश्कर के आतंकवादी अब्दुल्ला शाहीन (Abdullah Shaheen) को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना कसूर इलाक में हुई है. अब्दुल्ला शाहीन को 'जिहादी गुरु' के नाम से जाना जाता था.
मारे जा रहे आतंकी
गौरतलब है कि, पाकिस्तान में आतंकियों को अज्ञात लोगों द्वारा मारा जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में 20 से ज्यादा हाई प्रोफाइल आतंकी मारे जा चुके हैं. गत 18 दिसंबर को लश्कर-ए-तैयबा के ‘ए’ ग्रेड आतंकी हबीबुल्लाह खान को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. हबीबुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का करीबी रिश्तेदार था. उसका काम नए आतंकियों की भर्ती करना था. इससे पहले अज्ञात हमलावरों ने टैंक जिले में ही हाजी उमर गुल और उसके 2 साथियों की हत्या कर दी थी. गुल का काम आतंकी संगठन के लिए पैसा इकट्ठा करके लाना था.
पिछले कुछ महीनों में मारे गए आतंकी
पाकिस्तान के कराची में आतंकी हंजला अदनान की गोली मारकर हत्या.
खैबर पख्तूनख्वा में मलिक असलम वजीर की ब्लास्ट के जरिए हत्या.
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीम तारिक उल्ला की हत्या.
हाफिज सईद के करीबी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की पाकिस्तान के बाजापुर में हत्या.
मुजफ्फराबाद की अथमुकाम तहसील में ख्वाज शाहिद उर्फ मियां मुजाहिद की हत्या.
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ के गुर्गे मोहम्मद सलीम की हत्या.
पठानकोट हमले के मास्टर माइंड शाहीद लतीफ और ISI एजेंट मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज की हत्या.
दाऊद मलिक, बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज, अबु कासिम, परमजीत सिंह पंजवड़, जहूर मिस्त्री, खालिद रजा और अब्दुल सलाम भट्टावी भी पाकिस्तान में मारे जा चुके हैं.