menu-icon
India Daily

अंधेरे में डूबे स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस, ट्रेन-मेट्रो, हवाई जहाज सब बंद, बिजली जाने से आपातकाल जैसे हालात

ह बिजली संकट यूरोप के प्रमुख देशों के लिए एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और ऊर्जा कंपनियों को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना होगा ताकि जनजीवन और पर्यटन सामान्य हो सके.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
यूरोप में बड़े पैमाने पर बिजली संकट
Courtesy: Social Media

स्पेन, पुर्तगाल, अंडोरा और फ्रांस के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने से जनजीवन ठप हो गया है. इस बिजली संकट ने टेलीफोन सेवाओं और रेल नेटवर्क को भी प्रभावित किया है, जिससे प्रशासन को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है. स्पेन की पावर ग्रिड संचालक रेड इलेक्ट्रिका ने बताया कि वह ऊर्जा कंपनियों के साथ मिलकर बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटा है.

रेड इलेक्ट्रिका के आंकड़ों के अनुसार, कुछ ही सेकंड में बिजली आपूर्ति में भारी गिरावट दर्ज की गई. सोशल मीडिया पर कंपनी ने कहा, "प्रायद्वीप में ब्लैकआउट के बाद इंडस्ट्री पार्टनरों के साथ समन्वय में बिजली आपूर्ति बहाली योजनाएं लागू की गई हैं." उन्होंने आगे कहा, "घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को लगाया जा रहा है.

देश के कई शहरों में मचा हाहाकार

स्पेन के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सविल, बार्सिलोना और वालेंसिया इस बिजली संकट से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. राजधानी मैड्रिड में मेट्रो नेटवर्क को खाली कराया गया, ट्रैफिक लाइट्स बंद हो गईं और मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा. मैड्रिड का बराजस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो रोजाना लगभग दस लाख यात्रियों को सेवा देता है, वो भी बिजली के बिना ठप है. इसके अलावा वालेंसिया की मेट्रो सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है.

रेल सेवाएं ठप, यात्रा संकट गहराया

स्पेन के रेल नेटवर्क रेनफे ने बताया कि यह बिजली संकट दोपहर 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) "राष्ट्रीय स्तर" पर हुआ. फिलहाल, सभी ट्रेनें रोक दी गई हैं और कोई नई ट्रेन रवाना नहीं हो रही. इसके अलावा पुर्तगाल में भी आधिकारिक सूत्रों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ब्लैकआउट पूरे देश में फैल गया है.

पर्यटकों पर पड़ा गंभीर असर

हर साल लगभग दो करोड़ ब्रिटिश पर्यटक स्पेन और पुर्तगाल की यात्रा करते हैं. ऐसे में इस संकट ने इन देशों के पर्यटन उद्योग को भी प्रभावित किया है. फिलहाल, प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.