menu-icon
India Daily

बीजिंग में भूस्खलन की घटना, दर्जनों लोग मलबे में दबे, अब तक 8 लोगों की मौत

China Landslide: चीन के यूनान प्रांत के झाओतोंग शहर में सोमवार सुबह भूस्खलन की घटना से दर्जनों लोग उसके मलबे में दब गए. मलबे में दबने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
china

हाइलाइट्स

  • भू-स्खलन के बाद मलबा घरों पर गिरा
  • मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी का अलर्ट 

China Landslide: चीन के यूनान प्रांत के झाओतोंग शहर में सोमवार सुबह भूस्खलन की घटना से दर्जनों लोग उसके मलबे में दब गए. मलबे में दबने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी मलबे के नीचे 47 लोग दबे हैं. पीड़ितों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. 

इससे पहले झाओतोंग शहर में 2013 में भी लैंडस्लाइड की घटना हुई थी. तब 13 लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल इस घटना के कारण 18 घर तबाह हो चुके हैं. 

मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी का अलर्ट 

चीनी मीडिया के अनुसार, 200 बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जिस जगह भू-स्खलन हुआ है वहां का मौसम खराब है. चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने फौरन पीड़ितों को रेस्क्यू करने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. 

भू-स्खलन के बाद मलबा घरों पर गिरा 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन के यूनान प्रांत में कई पहाड़ हैं. ठंड के दिनों में यहां काफी बर्फबारी होती है. भू-स्खलन के बाद पहाड़ का मलबा निचले इलाकों में बने घरों पर जाकर गिरा. इस मलबे में 18 घर तबाह हो गए हैं. लोगों की सुरक्षा को लेकर किस तरह के इंतजाम किए गए थे प्रशासन ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

पिछले साल भी हुई लैंडस्लाइड की घटना 

इससे पहले चीन के शीआन में भारी बारिश के कारण अगस्त 2023 में भी लैंडस्लाइड की घटना हुई थी. इस दौरान लगभग 21 लोगों की मौत हो गई थी. भू-स्खलन के कारण हाईवे को भी नुकसान पहुंचा था और करीब 900 घरों की बिजली भी गुल हो गई थी.