टेलीग्राम ऐप के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. ड्यूरोव अपने प्राइवेट जेट में अजरबैजान के लिए यात्रा कर रहे थे. फ़्रांसीसी मीडिया आउटलेट TF1 और BFM TV ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि डुरोव को निजी जेट से फ़्रांस पहुंचने पर हिरासत में लिया गया.
पावेल ड्यूरोव को क्यों गिरफ्तार किया गया? ये सवाल कई लोगों के मन में है. दरअसल, ये गिरफ्तारी एक पुलिस जांच के तहत की गई है, जो टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी. पुलिस ने पाया कि टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियां चल रही हैं और इसे रोकने के लिए कंपनी की तरफ से कोई प्रयास नहीं किया गया. हालांकि गिरफ्तारी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. टेलीग्राम ने अभी तक इस स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की है और फ्रांसीसी आंतरिक मंत्रालय और पुलिस दोनों ही चुप रहे हैं.
रूस की तरफ से भी इस मामले में अभी कोई बयान नहीं आया है. पावेल ड्यूरोव का जन्म रूस में हुआ. टेलीग्राम की शुरुआत उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर 2013 में की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद रूस सरकार ने उनके VKontakte ऐप पर विरोधी पार्टियों की कम्युनिटी को बंद करने का फैसला दिया, जिसे उन्होंने मानने से मना कर दिया.
अमेरिकी जर्नलिस्ट को दिए एक इंटरव्यू में ड्यूरोव ने कहा था कि मैं किसी के ऑर्डर लेने के बजाय आजादी से काम करना पसंद करूंगा. इसलिए मैंने रूस छोड़ने का फैसला लिया.साल 2022 में रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच Telegram, सूचनाओं के एक मुख्य सोर्स के रूप में सामने आया, जहां दोनों तरफ से अनफिल्टर्ड इंफोर्मेशन भेजा जा रहा है. इसमें कई गलत जानकारियों भी हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और उनके अधिकारी टेलीग्राम का काफी उपयोग करते हैं साथ ही रूसी सरकार द्वारा इसका काफी उपयोग किया जाता है. रूस कई बार गलत जानकारियों का खंडन कर चुका है. रूस ने साल टेलीग्राम को साल 2018 से ब्लॉक करना शुरू कर दिया था क्योंकि ऐप की तरफ से कोर्ट का ऑर्डर मानने से इनकार कर दिया था. हालांकि अभी भी रूस के कई इलाकों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
पावेल ड्यूरोव के पास 15.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. सरकार उनपर दवाब बनाने की कोशिश कई सालों से कर रही है. हालांकि वो ऐप को स्वतंत्र रखने के लिए जियो पॉलिटिक्स का मोहरा बनने से बचते रहे हैं. टेलीग्राम कई देशों में पॉपुलर हो रहा है, हालांकि कई देशों में उसे डेटा सिक्योरिटी को लेकर डर है. टेलीग्राम ऐप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसा फेमस है.