Russia Ukraine War: यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार देर रात जानकारी दी कि रूस ने कीव पर जबरदस्त हवाई हमले किए. इन हमलों का जवाब देने के लिए यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियां पूरी रात सक्रिय रहीं. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर कहा, ''वायु रक्षा बल कीव के आसमान में खतरे को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं.'' गवाहों ने राजधानी कीव और उसके आसपास कई विस्फोटों की आवाज सुनी, जो वायु रक्षा प्रणाली की कार्रवाई के संकेत थे.
आपको बता दें कि यह हमला उस समय हुआ जब यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारी सऊदी अरब में एक महत्वपूर्ण वार्ता करने जा रहे हैं. इस बैठक से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
पूर्वी यूक्रेन में भीषण हमला, कई नागरिक हताहत
वहीं कुछ दिन पहले रूस ने डोब्रोपिलिया और खार्किव में घातक मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे. इन हमलों में 14 लोग मारे गए और 37 घायल हो गए. डोब्रोपिलिया में रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों, रॉकेटों और ड्रोनों के कारण आठ बहुमंजिला इमारतों और 30 वाहनों को नुकसान पहुंचा. इस हमले में पांच बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए.
ज़ेलेंस्की का कड़ा बयान
इसके अलावा, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हमलों की निंदा करते हुए कहा, "रूस के इरादे नहीं बदले हैं, इसलिए हमें अपनी वायु सुरक्षा को मजबूत करना और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाना होगा." उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करना बेहद जरूरी है ताकि वह युद्ध जारी न रख सके.
यूक्रेन की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक लगाई थी. इसके बाद रूस ने यूक्रेनी ऊर्जा और गैस संरचनाओं पर बड़ा हमला किया. विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी सैन्य सहयोग की कमी से कीव की वायु सुरक्षा कमजोर हो सकती है, क्योंकि उसके पास आधुनिक मिसाइलों की भारी कमी है.