menu-icon
India Daily

Kuwait Ruler: कुवैत के नए शासक होंगे शेख मेशाल, संपत्ति जान दंग रह जाएंगे आप!

Kuwait New Ruler: शनिवार को कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन हो गया. उनके निधन के बाद अब उनके भाई शेख मेशाल कुवैत के नए अमीर शख्स होंगे.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Sheikh Meshal,

हाइलाइट्स

  • अब शेख मेशाल होंगे कुवैत के नए शासक
  • 360 बिलियन अमेरिकी डॉलर के हैं मालिक

Kuwait New Ruler: शनिवार को कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन हो गया. शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनके निधन के बाद अब उनके भाई शेख मेशाल कुवैत के नए अमीर शख्स होंगे.

शेख नवाफ अल अहमद अल सबा की तबियत काफी समय से खराब चल रही थी. इसी को देखते हुए उन्होंने साल 2021 में ही ज्यादातर जिम्मेदारियां शेख मिशाल को सौंप दी थी. 

अल-सबा के 7वें बेटे हैं शेख मेशाल

शेख अहमद अल-जबर अल-सबा के सातवें बेटे हैं शेख मेशाल. कुवैत के नए के रूप में जाने जाने वाले शख्स शेख मेशाल का जन्म साल 1940 में हुआ था. शेख मेशाल देश में कई अहम सुरक्षा पदों पर रह चुके हैं.

360 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नए मालिक

शेख मेशाल के परिवार का 1752 से कुवैत पर शासन है. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1991 में कुवैती शाही परिवार की कीमत 90 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई थी. लेकिन जैसे-जैसे उनके स्टॉक और शेयरों का मूल्य बढ़ गया है, आज परिवार की कीमत लगभग 360 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.