अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दावा किया कि विश्व नेता उनके साथ सौदा करने के लिए बेताब हैं. यह बयान इस महीने की शुरुआत में घोषित व्यापक टैरिफ उपायों के बीच आई अस्थिरता के दौरान आया है. ट्रंप के मुताबिक, उनके संपर्क में मौजूद विश्व नेता टैरिफ पर समझौता करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
"दुनियाभर के नेता मेरी चापलूसी कर रहे हैं"
'Countries are calling us up, kissing my ass' — Trump seems to think the tariff wars are already won pic.twitter.com/5YIQMhSNwC
— RT (@RT_com) April 9, 2025
चीन और यूरोपीय संघ का जवाबी हमला
चीन और यूरोपीय संघ ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ उपायों के खिलाफ कड़ा जवाब दिया है. ट्रंप ने चीनी सामानों पर 104% का भारी शुल्क लगाया, जबकि यूरोपीय संघ पर 25% टैरिफ थोपा. जवाब में चीन ने अमेरिकी सामानों पर पहले 34% से बढ़ाकर 84% का प्रत्युत्तर टैरिफ घोषित किया. चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा कि ये अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होंगे, जैसा कि समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया.
दूसरी ओर, यूरोपीय संघ ने ट्रंप के स्टील और एल्यूमीनियम निर्यात पर लगाए गए शुल्कों के जवाब में 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ मंजूर किया. यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के बहुमत ने बुधवार को इन दंडात्मक कदमों के पक्ष में मतदान किया. ये टैरिफ मध्य अप्रैल से प्रभावी होंगे और लुइसियाना जैसे संवेदनशील अमेरिकी राज्यों के सोयाबीन को निशाना बनाएंगे.