menu-icon
India Daily

'किसिंग माई A**', वे सौदे के लिए मरे जा रहे हैं', टैरिफ वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के डिनर के दौरान ट्रंप ने बार-बार कहा कि वह अन्य देशों के साथ 'व्यापार असंतुलन' को सुधारना चाहते हैं और दावा किया कि उनके टैरिफ उपाय 'अमेरिका को फिर से धनी बनाएंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
donald trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दावा किया कि विश्व नेता उनके साथ सौदा करने के लिए बेताब हैं. यह बयान इस महीने की शुरुआत में घोषित व्यापक टैरिफ उपायों के बीच आई अस्थिरता के दौरान आया है. ट्रंप के मुताबिक, उनके संपर्क में मौजूद विश्व नेता टैरिफ पर समझौता करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

"दुनियाभर के नेता मेरी चापलूसी कर रहे हैं"

नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी डिनर में भाषण देते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं आपको बता रहा हूं, ये देश हमें फोन कर रहे हैं, मेरी चापलूसी कर रहे हैं." उन्होंने बार-बार कहा कि वह अन्य देशों के साथ 'व्यापार असंतुलन' को सुधारना चाहते हैं और दावा किया कि उनके टैरिफ उपाय 'अमेरिका को फिर से धनी बनाएंगे.' ट्रंप ने आगे कहा, "वे सौदा करने के लिए मर रहे हैं. 'कृपया, कृपया, सर, सौदा कर लीजिए. मैं कुछ भी करूंगा, सर.'" 2 अप्रैल को घोषित कई नए टैरिफ बुधवार सुबह से लागू हो गए. ट्रंप ने अगला निशाना फार्मा सेक्टर पर साधने की बात कही और दावा किया कि इससे फार्मा कंपनियां अमेरिका में उत्पादन शुरू करेंगी.

चीन और यूरोपीय संघ का जवाबी हमला
चीन और यूरोपीय संघ ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ उपायों के खिलाफ कड़ा जवाब दिया है. ट्रंप ने चीनी सामानों पर 104% का भारी शुल्क लगाया, जबकि यूरोपीय संघ पर 25% टैरिफ थोपा. जवाब में चीन ने अमेरिकी सामानों पर पहले 34% से बढ़ाकर 84% का प्रत्युत्तर टैरिफ घोषित किया. चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा कि ये अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होंगे, जैसा कि समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया.

दूसरी ओर, यूरोपीय संघ ने ट्रंप के स्टील और एल्यूमीनियम निर्यात पर लगाए गए शुल्कों के जवाब में 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ मंजूर किया. यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के बहुमत ने बुधवार को इन दंडात्मक कदमों के पक्ष में मतदान किया. ये टैरिफ मध्य अप्रैल से प्रभावी होंगे और लुइसियाना जैसे संवेदनशील अमेरिकी राज्यों के सोयाबीन को निशाना बनाएंगे.