उत्तर कोरिया के किम जोंग उन को किसने डराया, हत्या की कोशिश के बाद तानाशाह ने बढ़ाई सिक्योरिटी

Kim Jong News: उत्तर कोरिया से खबर आ रही है कि वहां के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या की कोशिश थी. इसके बाद किम जोंग ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया से खबर आ रही है कि वहां के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या की कोशिश थी. दरअसल, राजधानी प्योंगयांग में बीते दो महीने पहले एक बड़ा धमाका हुआ था जिसमें कई लोग घायल हुए थे. दो महीने बीत जाने के बाद अब इस हमले की जानकारी सामने आ रही है. इस धमाके को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इस धमाके में किम जोंग को निशाना बनाने की कोशिश हुई थी. हालांकि, हमलावर को इसमें कामयाबी नहीं मिली थी. इस घटना के बाद किम जोंग ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है.

कैसी है किम जोंग की सुरक्षा? 
किम जोंग की सिक्योरिटी काफी ज्यादा टाईट है. किम जोंग की सिक्योरिटी टीम में ब्रीफकेस धारी गार्ड को भी शामिल किया गया है. फिलहाल किम जोंग की सुरक्षा में हथियारबंद गार्ड्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है. जानकारी के अनुसार ब्रीफकेस धारी गार्ड्स के पास उपलब्ध ब्रीफकेस को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है. ये ब्रीफकेस बुलेटप्रूफ होने के साथ-साथ कई अन्य हथियारों से सुरक्षा करने में सक्षम है. खास बात यह है कि अगर गोली चलाई भी जाती है तो इन बैग्स से किम जोंग को चारों ओर से ढककर उन्हें सुरक्षित निकाला जा सकता है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में भी यूपी जैसा मामला, ब्लैक बोर्ड पर 'जय श्री राम' लिखने पर बच्चे को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हमले की वजह साफ नहीं
प्योंगयांग में बीते दो महीने पहले हुए हमले अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उत्तर कोरिया में हुए इस धमाके में कितने लोग घायल हुए हैं. हालांकि, इस हमले के संदर्भ में एक अखबार ने लिखा था कि उत्तर कोरिया में खाने का संकट बढ़ रहा है और यह धमाका सिर्फ इसलिए किया गया होगा ताकि धमाके के जरिए ध्यान भटका कर खाना चुराया जा सके.
बताया जा रहा है कि इस धमाके को खाना लेकर जाने वाले ट्रक के पास अंजाम दिया गया होगा ताकि ट्रक ड्राइवर का ध्यान भटका कर कुछ लोगों ने उसमें से खाना चुरा लिया होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी को गिरवी रख दी' उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

India Daily