menu-icon
India Daily

किसी भी शहर को खाक करने वाला किलर एस्ट्रॉयड 2024 YR4 पृथ्वी के लिए कितना बड़ा खतरा? चंद्रमा से टकराकर मचाएगा तबाही

Asteroid 2024 YR4: ब्रम्हांड में लाखों-करोडों तारे हैं. कुछ तारों को हम एस्ट्रॉयड कहते हैं. इसे लेकर वैज्ञानिक रिसर्च करते रहते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Killer City Asteroid 2024 YR4 not threat for earth may hit moon new research revel
Courtesy: Social Media

Asteroid 2024 YR4: एस्ट्रॉयड 2024 YR4 जिसे सिटी किलर के नाम से भी जाना जाता है. अब इससे पृथ्वी को ज्यादा खतरा नहीं है. लेकिन नई रिसर्च ने दावा किया है कि इसके चंद्रमा से टकराने की थोड़ी सी संभावना है. खगोलीय वैज्ञानिक एंड्रियू रिव्किन की मानें तो 2 फीसदी संभावना है कि 2032 में एस्ट्रॉयड 2024 YR4 चंद्रमा से टकरा जाए. इससे पहले नासा ने बताया था कि यह एस्ट्रॉयड के चंद्रमा से टकराने की संभावना 1.7 फीसदी है. 

नई रिसर्च कहती है कि अभी भी संभावना है कि 22 दिसंबर 2032 को एस्ट्रॉयड 2024 YR4 चंद्रमा से टकरा सकता है. इस एस्ट्रॉयड की साइज की बात करें तो इसका क्षेत्रफल एक फुटबॉल ग्राउंड के बराबर है. दिसंबर 2024 में इसकी साइज का आंकलन किया गया था. उस समय नासा ने कहा था कि 3 फीसदी संभावना है कि यह एस्ट्रॉयड पृथ्वी से 2032 में टकरा जाए. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने मार्च के अंत में पुष्टि की कि एस्टेरॉयड 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने का अब लगभग शून्य संभावना है.

वेब टेलीस्कोप ‘सिटी किलर’ एस्टेरॉयड का अध्ययन करेगा

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप इस एस्टेरॉयड का फिर से मई 2025 में अध्ययन करेगा, इससे पहले कि यह सूर्य के बाहर के सौरमंडल में कई वर्षों तक चला जाए, जैसा कि नासा ने बताया. वेब टेलीस्कोप एक शक्तिशाली उपकरण है जो ब्रह्मांड के धुंधले और दूरस्थ वस्तुओं का अध्ययन करता है, और इसके डेटा का उपयोग कई अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियां करती हैं.

नासा के अनुसार, एस्टेरॉयडों के टकराव ने चांद की सतह को अरबों सालों तक आकार दिया है और पृथ्वी पर भी गड्ढे बनाए हैं. अमेरिकन म्यूज़ियम ऑफ़ नेचुरल हिस्ट्री के अनुसार, एस्टेरॉयडों ने पहले पृथ्वी और चांद को ज्यादा बार टकराया था, लेकिन अब समय के साथ ऐसे हादसे बहुत कम हो गए हैं, जिसके कारण वर्तमान समय में स्थिति काफी शांतिपूर्ण है.

अभी यह साफ नहीं है कि अगर इस आकार का एस्टेरॉयड चांद से टकराता है तो क्या होगा.

CBS न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक पिछले विश्लेषण में यह सुझाव दिया गया था कि पृथ्वी पर इसका टकराव "वास्तव में विनाशकारी" हो सकता था, हालांकि यह प्रभाव केवल स्थानीय स्तर पर होगा.

रिपोर्ट में कहा गया, "इससे वैश्विक जलवायु पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से एक बड़ी आपदा होगी. हम सभी यही उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसा न हो."