खालिस्तानियों ने किया 'बापू' का अपमान, PM मोदी के दौरे से पहले इटली में तोड़ी मूर्ति
Khalistani Vandalised Mahatma Gandhi Statue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 के सम्मेलन में भाग लेने इटली जा रहे हैं. इसे पहले वहां खालिस्तानी समर्थकों की घटिआ करतूत सामने आई है. उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. मामले को भारत ने इटली सरकार के सामने उठाया है.
Khalistani Vandalised Mahatma Gandhi Statue: कनाडा के बाद अब इटली में खालिस्तानियों ने माहौल खराब कर रहे हैं. उन्होंने अब प्रधानमंत्री मोदी की इटली यात्रा से कुछ दिन पहले ही महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. यहां पर हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. भारत ने मामले को इटली सरकार के सामने उठाया है. इटली के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने प्रतिमा की सफाई कर दी है.
घटना बुधवार की है. यहां खालिस्तानी चरमपंथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के उद्घाटन के कुछ ही घंटों बाद उसे नुकसान पहुंचाया है. आरोपियों ने प्रतिमा के शिलालेख स्तंभ पर हरदीप सिंह निज्जर से जुड़े विवादित नारे भी लिखे है.
विदेश सचिव ने दी जानकारी
घटना के बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि उन्होंने मामले को इटली के अधिकारियों के समक्ष उठाया है. इस पर आवश्यक कार्रवाई की गई है. फिलहाल प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इटली के अधिकारी मुर्ती को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान कर रहे हैं. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वो उनके खिलाफ एक्शन लेंगे.
13 से 15 जून तक है आयोजन
इस साल का G7 शिखर सम्मेलन इटली के अपुलिया एरिया स्थित बोर्गो एग्नाज़िया के लक्जरी रिसॉर्ट में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 जून के बीच आयोजित होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के दौरे पर जाएंगे.
PM के साथ होगा प्रतिनिधिमंडल
जानकारी के अनुसार, 13 जून को इटली के लिए रवाना होंगे और 14 जून की देर शाम तक भारत वापस आ जाएंगे. उनके साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और एनएसए अजीत डोभाल हो सकते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री कौन-कौन सी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे इसे लेकर अभी जानकारी नहीं आई है. हालांकि, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ बैठक होना पहले से तय है.
कनाडा में आया था ये मामला
उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी समर्थकों ने इससे पहले कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की एक झांकी भी निकाली थी जिसमें दो सिक्ख बॉडी गार्ड को इंदिरा गांधी के चेहरे पर गोलियां चलाते हुए दिखाया गया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर अपनी आपत्ति पहले ही दर्ज कराई थी.