menu-icon
India Daily

अमेरिका: कड़ाके की सर्दी के बीच नौ लोगों की मौत

अमेरिका में कड़ाके की ठंड ने कहर बरपाया है, जिससे अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से आठ लोग केंटकी के निवासी थे, जिनकी मौत भारी बारिश, नदियों के उफान और जलभराव के कारण हुई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kentucky heavy rain

अमेरिका में कड़ाके की ठंड ने कहर बरपाया है, जिससे अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से आठ लोग केंटकी के निवासी थे, जिनकी मौत भारी बारिश, नदियों के उफान और जलभराव के कारण हुई. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने रविवार को जानकारी दी कि सैकड़ों लोग अब भी बाढ़ में फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान जारी है.

गवर्नर बेशियर ने बताया कि कई मौतें कारों के पानी में फंसने की वजह से हुईं. इनमें एक मां और उसका सात वर्षीय बच्चा भी शामिल हैं, जिनकी दर्दनाक मौत हो गई.

गवर्नर की अपील– घरों में रहें, सुरक्षित रहें:

बेशियर ने जनता से अपील करते हुए कहा, "दोस्तों, कृपया अभी सड़कों पर न निकलें और सुरक्षित रहें." उन्होंने यह भी कहा कि यह खोज और बचाव का चरण है, और उन्होंने उन सभी बचावकर्मियों की सराहना की जो अपनी जान जोखिम में डालकर राहत कार्यों में जुटे हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है, जिससे अमेरिका समेत कई देशों में बाढ़, बर्फीले तूफान और अन्य प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं.