menu-icon
India Daily

Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान विमान हादसे में 25 लोग जिंदा बचे, क्रैश होने से पहले इमरजेंसी लैंडिंग की मांगी थी इजाजत 

Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 25 लोग जीवित बचे हैं, जिनमें से 22 को अस्पताल ले जाया गया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Kazakhstan Plane Crash
Courtesy: x

Kazakhstan Plane Crash:  बुधवार को कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान ने कथित तौर पर घटना से पहले आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया था. विमान में 67 यात्री सवार थे, जिनमें पांच चालक दल के सदस्य शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. हालांकि, ग्रोजनी में कोहरे के कारण इसे फिर से रूट करना पड़ा.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कजाकिस्तान में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें 67 लोग सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि अजरबैजान एयरलाइंस द्वारा संचालित विमान में उस समय आग लग गई जब वह अक्तौ शहर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था.

अक्तौ के पास हुआ हादसा

कजाख उड्डयन मंत्रालय ने कहा, "बाकू-ग्रोजनी मार्ग पर चलने वाला एक विमान अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह अजरबैजान एयरलाइंस का है." विमान Embraer 190, को पहले कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर स्थित तेल और गैस केंद्र अक्तौ से लगभग तीन किलोमीटर दूर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विमान की तेजी से ऊंचाई कम होती दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त होने पर विमान में आग लग जाती है.

विमान में सवार थे 67 यात्री

कजाकिस्तान में हुए इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है, इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस खतरनाक विमान हादसे में कुछ लोग जीवित बचे हैं. विमान में कुल 67 यात्री सवार थे.