Blue Origin Flight: पॉप सिंगर कैटी पेरी ने पांच और महिलाओं के साथ मिलकर सोमवार को इतिहास रच दिया. ये छह महिलाओं की टीम ब्लू ओरिजिन के NS-31 मिशन पर सवार होकर अंतरिक्ष की ओर रवाना हुई, जो पिछले 60 सालों में पूरी तरह महिला क्रू वाली पहली स्पेस फ्लाइट बनी.
बता दें कि टेक्सास से शुरू हुई यह 11 मिनट की सबऑर्बिटल उड़ान अंतरिक्ष की दहलीज तक पहुंची और फिर सुरक्षित लौट आई. इस दौरान सभी क्रू मेंबर्स ने कुछ मिनटों तक भारहीनता का अनुभव किया. ब्लू ओरिजिन द्वारा जारी एक वीडियो में सभी महिलाओं को 'असीम और मुक्त' महसूस करते देखा गया.
छह खास महिलाएं, एक ऐतिहासिक मिशन
इस टीम में कैटी पेरी के अलावा शामिल थीं –
इमोशनल मोमेंट में गाया 'व्हाट अ वंडरफुल वर्ल्ड'
वहीं जब स्पेस क्रू ने ज़ीरो ग्रेविटी के बाद सीट पर वापसी की, तब कैटी पेरी ने लुई आर्मस्ट्रांग का गाना 'What a Wonderful World' गाया. उन्होंने अपने हाथ में एक डेज़ी फूल पकड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने अपनी बेटी डेजी के सम्मान में साथ लाया था.
पेरी की इमोशनल रिएक्शन
पृथ्वी पर लौटने के बाद कैटी ने कहा, ''मैं प्रेम से अत्यधिक जुड़ाव महसूस करती हूं.'' हालांकि, यह मिशन अमेरिका के इतिहास में पहला मौका था जब किसी अंतरिक्ष यान की हर सीट पर महिला यात्री सवार थीं. इससे पहले केवल 1963 में सोवियत महिला वैलेंटिना टेरेश्कोवा ने अकेले उड़ान भरकर ऐसा इतिहास रचा था.