menu-icon
India Daily

'व्हाट अ वंडरफुल वर्ल्ड', कैटी पेरी ने अंतरिक्ष उड़ान के दौरान रॉकेट में बैठकर गाया गाना, लौटकर आईं तो पृथ्वी को किया किस

मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी ने सोमवार को न्यू शेपर्ड रॉकेट से अंतरिक्ष यात्रा की. उड़ान के दौरान कैटी पेरी ने टव्हाट अ वंडरफुल वर्ल्डट गाकर इस पल को और खास बनाया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Katy Perry sang
Courtesy: X

Katy Perry Space Trip: मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी ने हाल ही में 'ब्लू ओरिजि'न के न्यू शेपर्ड रॉकेट पर अपनी अंतरिक्ष यात्रा को एक भावनात्मक और जीवन बदल देने वाला अनुभव बताया. इस ऐतिहासिक पूर्ण महिला मिशन में शामिल होने के बाद पेरी ने पृथ्वी पर लौटकर जो सबसे गहरा एहसास किया, उसे उन्होंने "प्रेम" बताया. 

पेरी ने उत्साह के साथ कहा, 'यह सबसे ऊंचा शिखर है और यह अज्ञात के प्रति समर्पण है भरोसा है. मैं इस अनुभव की इससे अधिक अनुशंसा नहीं कर सकती.'

ऐतिहासिक महिला मिशन का हिस्सा

कैटी पेरी इस मिशन में छह महिलाओं के दल का हिस्सा थीं, जिसमें जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़, पत्रकार गेल किंग और विज्ञान, मीडिया व वकालत के क्षेत्र की अन्य प्रभावशाली महिलाएं शामिल थीं. यह मिशन 1963 में वैलेंटिना तेरेश्कोवा की उड़ान के बाद पहला पूर्ण महिला अंतरिक्ष चालक दल था. 10 मिनट की इस उपकक्षीय उड़ान में चालक दल ने 'कार्मन रेखा' को पार किया, जो अंतरिक्ष की अंतरराष्ट्रीय सीमा है. इस दौरान उन्होंने कई मिनट तक भारहीनता का अनुभव किया. कैटी ने 100 किलोमीटर की ऊंचाई से पृथ्वी के मनोरम दृश्यों का आनंद लिया. 

पृथ्वी को गाने से किया याद

उड़ान के दौरान कैटी पेरी ने "व्हाट अ वंडरफुल वर्ल्ड" गाकर इस पल को और खास बनाया. न्यू शेपर्ड रॉकेट ने सीधी उड़ान भरी और मध्य उड़ान में चालक दल का कैप्सूल अलग हो गया. इसके बाद पैराशूट और रेट्रो रॉकेट की मदद से यह धीरे-धीरे पृथ्वी पर लौटा. उतरने के बाद उत्साहित पेरी ने कैप्सूल से बाहर निकलकर जमीन को चूम लिया.  जब पेरी से पूछा गया कि क्या यह यात्रा उनके संगीत को प्रभावित करेगी? इस पर उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "हां, निश्चित रूप से, 100% "