menu-icon
India Daily

'कमला हैरिस हिंदुस्तानी हैं या ब्लैक?', डोनाल्ड ट्रंप ने किया सवाल, अमेरिका में बरपा नस्लवाद पर हंगामा

अमेरिका की सियासी जंग, अब बदजुबानी में बदल गई है. डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कमला हैरिस पर नस्लवादी टिप्पणी की जा रही है. रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कमला हैरिस की नस्ल पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा है कि कमला हैरिस ये बता दें कि वे हिंदुस्तानी हैं या ब्लैक हैं. उनके इस बयान पर जमंकर हंगामा बरपा है. लोग नस्लवाद को लकेर डोनाल्ड ट्रंप को कोस रहे हैं. पत्रकारों का एक समूह भी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हो गया है. व्हाइट हाउस की ओर से भी ट्रंप के बयान की आलोचना हो रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Donald Trump and Kamala Harris
Courtesy: Social Media

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, अब डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कमला हैरिस पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि पहले वे ये बता दें कि वे ब्लैक हैं या हिंदुस्तानी हैं. उनके इस बयान की ब्लैक जर्नलिस्ट के वार्षिक कन्वेंशन में बुधवार को जमकर निंदा की गई है. पत्रकार ही उनके खिलाफ हो गए हैं. 

1000 लोगों की एक सभा में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'उनकी विरासत हमेशा से भारतीय रही है, वे हमेशा से भारतीयता को बढ़ावा देती रही हैं. मुझे नहीं पता कि वे ब्लैक हैं. वे अरसे तक हिंदुस्तानी थीं लेकिन कुछ साल पहले ब्लैक बन गईं. अब वे चाहती हैं कि लोग उन्हें ब्लैक मानें.' ट्रंप ने जैसे ही ये कहा, कई समर्थक उनके भी नाराज हो गए. एक तरफ जहां दुनिया नस्लवाद को मिटाने की लड़ाई लड़ रही है तो वहीं, कथित तौर पर दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में राष्ट्रपति उम्मीदवार ऐसे बयान दे रहा है.

'मुझे नहीं पता कि वे ब्लैक ज्यादा हैं या हिंदुस्तानी?'

डोनाल्ड ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वह ब्लैक हैं, या हिंदुस्तानी हैं. लेकिन क्या आपको पता है, मैं दोनों का सम्मान करता हूं. लेकिन वे नहीं करती हैं, वह हमेशा हिंदुस्तानी रहना चाहती हैं, लेकिन अचानक उन्होंने रुख बदल दिया, वे गईं और ब्लैक बनकर आ गईं.'

ट्रंप का बयान है अपमानजनक

अमेरिका में कमला हैरिस की पहचान दो तरह से हैं. एक वे ब्लैक महिला हैं और दूसरी कि वे दक्षिण एशियाई मूल की हैं. वे पहली ब्लैक और एशियन मूल की उपराष्ट्रपति भी हैं. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा है उनका बयान बेहद अपमानजनक है.

क्या है कमला हैरिस की पहचान?

कमला हैरिस अपनी कैंपनिंग में खुद को ब्लैक और दक्षिण एशियाई मूल की बताती रही हैं. वे अपनी कैंपेनिंग में कई गंभीर नस्लवादी टिप्पणियों का सामना कर चुकी हैं. डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद लोग उन्हों ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ट्रंप ही ऐसा कर सकते हैं. 

एबीसी न्यूज रिपोर्टर रेचेल स्कॉट ने डोनाल्ड ट्रंप से एक इंटरव्यू में सवाल किया कि आपको क्यों लगता है कि ब्लैक लोग आपको वोट करें, जबकि आप पहले उन पर विवादित बयान दे चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबमें कहा ये बेतुका सवाल है और एबीसी न्यूज फेक खबरें फैला रहा है. 

खुद को ब्लैक लोगों के लिए बेस्ट राष्ट्रपति बता गए डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैं ब्लैक आबादी के लिए बेहतरीन राष्ट्रपति रहा हूं. अब्राहिम लिंकन के जमाने से अब तक, मैं सबसे अच्छा राष्ट्रपति रहा हूं.' डोनाल्ड ट्रंप, नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट के इस सेशन में बुरी तरह से घिरे नजर आए. वे अपने विवादित बयानों की वजह से ट्रोल हो रहे हैं.