menu-icon
India Daily

'ब्लैक नहीं हिंदुस्तानी हैं कमला हैरिस', कितना सच है डोनाल्ड ट्रंप का ये दावा?

ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह जानबूझकर अश्वेत पहचान भुनाने में लगी हैं. ट्रंप ने हैरिस की विरासत पर सवाल उठाया. ट्रंप ने कहा कि वह हमेशा से भारतीय मूल की थीं और वह केवल भारतीय मूल को बढ़ावा दे रही थीं. मुझे नहीं पता था कि वह कई साल पहले तक अश्वेत थीं, लेकिन फिर वह अश्वेत बन गईं और अब वह अश्वेत के रूप में जानी जाना चाहती हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
kamala harris
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच आरोप जुबानी जंग तेज हो गई. आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी चरम पर पहुंच गया है. ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह जानबूझकर अश्वेत पहचान भुनाने में लगी हैं. हालांकि पूर्व राष्ट्रपति का दावा सच नहीं है. हैरिस ने कभी भी भारतीय-अमेरिकी से अश्वेत के रूप में पहचान नहीं बदली.

डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा?

शिकागो में अश्वेत पत्रकारों की एक सभा में एक रिपोर्टर ने ट्रम्प से पूछा कि क्या वह कैपिटल हिल के रिपब्लिकन से सहमत हैं जो हैरिस को डीईआई हायर कहते हैं. जवाब में ट्रम्प ने हैरिस की विरासत पर सवाल उठाया. ट्रंप ने कहा कि वह हमेशा से भारतीय मूल की थीं और वह केवल भारतीय मूल को बढ़ावा दे रही थीं. मुझे नहीं पता था कि वह कई साल पहले तक अश्वेत थीं, लेकिन फिर वह अश्वेत बन गईं और अब वह अश्वेत के रूप में जानी जाना चाहती हैं. 

उन्होंने कहा कि मैं दोनों में से किसी का भी सम्मान करता हूं, लेकिन वह स्पष्ट रूप से नहीं करती हैं, क्योंकि वह शुरू से ही भारतीय थीं, और फिर अचानक उन्होंने एक मोड़ लिया और वह एक अश्वेत महिला बन गईं. ट्रंप के इस बयान की व्हाइट हाउस ने निंदा करते हुए इसे अपमानजनक बताया है. 

डोनाल्ड ट्रम्प के दावे की जांच

कमला हैरिस ने लंबे समय से खुद को अश्वेत और भारतीय दोनों के रूप में पहचाना है, ताकि वह अपने माता-पिता की विरासत को अपनी पहचान का हिस्सा मान सकें. उनके सीनेट बायो में कहा गया है कि वह इतिहास में दूसरी अफ्रीकी-अमेरिकी महिला और पहली दक्षिण एशियाई-अमेरिकी सीनेटर हैं.

2019 में आई अपनी आत्मकथा द ट्रुथ्स वी होल्ड में हैरिस ने अपनी मिश्रित नस्ल की पहचान और परवरिश के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें और उनकी छोटी बहन माया को भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी जागरूकता और प्रशंसा के साथ पाला गया. उन्होंने कहा कि उनकी मां भी "बहुत अच्छी तरह समझती थीं कि वह दो अश्वेत बेटियों की परवरिश कर रही हैं. 

रॉयटर्स फैक्ट चेक टीम ने क्या बताया

रॉयटर्स फैक्ट चेक टीम ने बताया कि हैरिस ने हमेशा अपनी नस्लीय पहचान को अश्वेत, दक्षिण एशियाई, भारतीय-अमेरिकी, अफ्रीकी-अमेरिकी और जमैका-अमेरिकी बताया है - जो सभी उसके माता-पिता की पहचान से उपजी हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में किसी प्रमुख राष्ट्रपति पद के लिए टिकट पाने वाली पहली अश्वेत महिला और एशियाई-अमेरिकी हैरिस, दिवंगत श्यामला गोपालन की बेटी हैं.  श्यामला गोपालन भारतीय-अमेरिकी थीं और डोनाल्ड हैरिस जमैका-अमेरिकी हैं. डोनाल्ड 1964 में जमैका से अमेरिका चले गए थे. कमला हैरिस का मां श्यामला तमिल भारतीय-अमेरिकी थीं. 2009 में उनकी मृत्यु हो गई.