'नॉन सीरियस शख्स हैं ट्रंप...', कमला हैरिस की डोनाल्ड ट्रंप को दी चेतावनी
कमला हैरिस ने आज औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी के 2024 के राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार कर लिया है. इस दौरान कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला किया और उन्हें नॉन सीरियस शख्स बताया. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आज औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी के 2024 के राष्ट्रपति पद के नामांकन को स्वीकार कर लिया है. वह अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लड़ेंगी. कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कहा कि हमें जीत की दिशा में काम करना होगा. कमला हैरिस पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडने को व्हाइट हाउस की दौड़ से बाहर होने के लिए मजबूर होने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में उभरीं. अगर वह सफल होती हैं, तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन जाएंगी.
कमला हैरिस ने कहा कि प्रत्येक अमेरिकी की ओर से, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति, लिंग या आपकी दादी जिस भी भाषा में बोलती हों, उन सभी की ओर से जिनकी कहानी केवल पृथ्वी पर सबसे महान राष्ट्र में ही लिखी जा सकती है, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आपके नामांकन को स्वीकार करती हूं.
ट्रंप पर किया जोरदार हमला
कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला किया और उन्हें नॉन सीरियस शख्स बताया. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ट्रंप के कार्यकाल में और उनके पद से हटने के बाद देश में जो कुछ हुआ है, उसे हम सबने देखा है. ट्रंप ने वोटर्स के फैसले को नकारने की कोशिश की थी. वे चुनाव हारे तो भीड़ से हमला करवाया. लोकतंत्र को खतरा पहुंचाया. कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं. देश को आगे ले जाने के लिए आप मुझ पर भरोसा कर सकते हैं. मैं देश को जोड़कर रखूंगी. मैं एक एक ऐसी राष्ट्रपति बनूंगी जिसके पास कॉमन सेंस होगा.
कमला हैरिस अपने परिवार के बारे में की बात
कमला हैरिस ने अपनी साहसी मां श्यामला गोपालन को भी याद करते हुए कहा कि वह उन्हें हर दिन याद करती हैं, खासकर इस मुकाम पर वो हर दिन याद आती है. उन्होंने बताया कि उनकी मां 19 वर्ष की थीं, जब वे अकेले ही दुनिया भर में यात्रा करके भारत से कैलिफोर्निया पहुंची थीं. उनका सपना था कि वे स्तन कैंसर का इलाज करने वाली वैज्ञानिक बनें.
कमला हैरिस ने कहा, हमारा पालन-पोषण मुख्य रूप से मेरी मां ने किया. इससे पहले कि वह घर खरीदने का खर्च उठा पातीं, उन्होंने ईस्ट बे में एक छोटा सा अपार्टमेंट किराए पर लिया. उन्होंने अपने जमैकाई पिता डोनाल्ड जैस्पर हैरिस के बारे में भी बात की और कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें निडर बनना सिखाया.