अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित एक मंत्रालय परिसर में हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. इस घटना को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद कमाल अफगान ने बताया कि एक हमलावर ने मंत्रालय परिसर में घुसकर हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही ढेर कर दिया.
विस्फोट के तुरंत बाद मंत्रालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.
तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थितियां लगातार चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं. आतंकवादी संगठनों द्वारा किए गए हमले देश की स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं. हाल के महीनों में काबुल में कई विस्फोट हो चुके हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है.
तालिबान सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. प्रशासन ने इस हमले के पीछे संभावित गुटों की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं.