गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत नहीं आएंगे जो बाइडेन, जानिए क्यों टला दौरा

Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत दौरा टल गया है. बाइडेन गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने वाले थे.

Gyanendra Sharma

Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारत दौरा टल गया है. बाइडेन गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने वाले थे. जो फिलहाल लटक गया है. जो बाइडेन को भारत ने 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. इसके साथ ही क्वाड की बैठक को भी टाल दिया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक क्वाड बैठक के लिए भारत ने जो तारीफ तय की है उससे कई देश सहमत नहीं हैं. इसलिए भारत तारीख को बदलने पर विचार कर रहा है. पहले ये बैठक 26 जनवरी के आस पास होने वाली थी. बाइडेन प्रशासन भारत के इस न्यौते पर गंभीरता से विचार कर रहा था लेकिन अब बदलते हालात में अमेरिकी राष्ट्रपति का ये दौरा फिलहाल टल गया है.

अमेरिका की तरफ से फिलहला इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति घरेलू मामलों में जिस तरह से व्यस्त हैं, वैसे में अब भारत आने की उनकी संभावना कम ही दिखाई दे रही है.

बाइडेन के भारत न आने के कारण

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं. अगले साल अमेरिका में भी राष्ट्रपति चुनाव होना है. जो बाइडेन एक बार फिर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने वाले हैं. ये भारत न आने का उनका कारण हो सकता है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक घरेलू मोर्चे पर जहां पिछले दिनों वो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले लोकप्रियता के मामले में पिछड़ते नजर आ रहे हैं.  यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाहरी देशों की यात्रा को कम करना चाहते हैं और अधिक से अधिक समय चुनाव की तैयारियों में देना चाहते हैं. 

बता दें कि साल 2015 में बराक ओबामा भारत के दौरे पर आए थे. वे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए. इस दौरे पर ओबामा ने पीएम के साथ मन की बात कार्यक्रम की थी.