'पार्टी में मुझसे बेहतर कोई नहीं, भगवान आकर कहें तभी...', राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो बाइडेन ने ये क्या कह दिया?
अमेरिका की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट डोनाल्ड ट्रंप से हारने के बाद ड्रेमोक्रेटिक पार्टी में बाइडेन को उम्मीदवारी से हटाने की मांग उठने लगी है. पार्टी को चंदा देने वालों ने भी कहा है कि जब तक ड्रेमोक्रेटिक अपना उम्मीदवार नहीं बदलते पार्टी को चंदा नहीं दिया जाएगा. हालांकि बाइडेन किसी भी कीमत पर पीछे हटने को राजी नहीं हैं.
Us Presidential Election 2024: अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के चुनाव होने जा रहे हैं. अमेरिका की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोलान्ड ट्रंप से हारने के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी में उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग तेज होती जा रही है लेकिन बाइडेन किसी भी कीमत पर उम्मीदवारी को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा, 'जब तक भगवान खुद नीचे आकर मुझसे उम्मीदवारी छोड़ने को नहीं कहते मैं पीछे नहीं हटूंगा.'
पार्टी में मुझसे बेहतर उम्मीदवार नहीं
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें चंदा देने वाले और उनकी पार्टी के नेता भी उनके उम्मीदवारी की रेस से हटने की मांग कर रहे हैं. इस पर बाइडेन ने कहा, 'ऐसा कभी नहीं होने वाला. मैं राष्ट्रपति का चुनाव लड़ूंगा और ट्रंप को जरूर हराऊंगा. डेमोक्रेटिक पार्टी में मुझसे बेहतरीन उम्मीदवार नहीं.'
कमला हैरिस को प्रत्याशी बनाने की उठी मांग
27 जून को हुई प्रेसीडेंशियल डिबेट में हारने के बाद बाइडेन की लोकप्रियता कम हो गई है जिसके बाद पार्टी को चंदा देने वाले कई लोगों ने कहा है कि या तो बाइडेन चुनाव लड़ने की जिद छोड़ दे नहीं तो वे पार्टी को चंदा देना बंद कर देंगे.
चंदा देने वाले कई लोगों का कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी को कमला हैरिस को प्रत्याशी बनाना चाहिए. नेटफ्लिक्स के सह संस्थापक रीड हेस्टिंग्स जो डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे बने डोनर में से एक हैं, ने भी बाइडेन को इस रेस से हटने की वकालत की है.
अमेरिका में कब है राष्ट्रपति चुनाव
डेमोक्रेटिक के लिए फंड इकट्ठा करने वाली नेक्स्ट जनरेशन पीएसी ने पार्टी के लिए 834 करोड़ रुपए जुटाए हैं. पीएसी का कहना है कि बाइडेन को राष्ट्रपति की रेस से हट जाना चाहिए और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मौका दिया जाना चाहिए. वे बाइडेन से बेहतर प्रत्याशी साबित हो सकती हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हैं.