menu-icon
India Daily

Gaza Ceasefire: इजरायली बंधकों की रिहाई पर बाइडेन गदगद, स्थायी युद्धविराम के लिए रखी ये शर्त

राष्ट्रपति बाइडेन ने युद्ध में प्रभावित गाजा के नागरिकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सैकड़ों ट्रक मानवीय सहायता के साथ गाजा में प्रवेश कर रहे हैं. यह सहायता उन नागरिकों के लिए है, जिन्होंने पिछले 15 महीनों से चले इस युद्ध में बड़ी पीड़ा झेली है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Joe Biden reacts to the release of Israeli hostages from Hamas

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तीन इजरायली महिलाओं की रिहाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले मई में प्रस्तावित उनके योजना ने अब साकार रूप लिया है. इस समझौते के तहत गाजा में संघर्षविराम लागू हुआ है और बंधकों की रिहाई का सिलसिला शुरू हो चुका है.

470 दिनों के बाद बंधकों की रिहाई

राष्ट्रपति बाइडेन ने बताया कि तीन इजरायली महिलाओं को करीब 470 दिनों तक गहरे भूमिगत सुरंगों में बंधक बनाकर रखा गया. इन तीन महिलाओं के अलावा, आगामी सात दिनों में चार और महिलाओं की रिहाई तय है. समझौते के पहले चरण में हर सात दिनों के अंतराल में तीन अतिरिक्त बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की गई है, जिनमें से कम से कम दो अमेरिकी नागरिक भी शामिल होंगे.

युद्ध समाप्ति और पुनर्वास की प्रक्रिया
जो बाइडेन ने कहा कि 16 दिन पूरे होने के बाद इस समझौते के दूसरे चरण पर वार्ता शुरू होगी. यह चरण इजरायली सैनिकों की रिहाई और गाजा में हमास को सत्ता से बाहर करने के लिए आवश्यक है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक स्थायी युद्धविराम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमास अब इजरायल के लिए कोई खतरा न बने.

मानवीय सहायता की पहल
राष्ट्रपति बाइडेन ने युद्ध में प्रभावित गाजा के नागरिकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सैकड़ों ट्रक मानवीय सहायता के साथ गाजा में प्रवेश कर रहे हैं. यह सहायता उन नागरिकों के लिए है, जिन्होंने पिछले 15 महीनों से चले इस युद्ध में बड़ी पीड़ा झेली है.

आगे की चुनौती
जो बाइडेन ने रिहा हुए बंधकों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि उनके जीवन को वापस सामान्य होने में समय लगेगा. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह संकट समाप्त करने के लिए अभी कई बाधाओं को पार करना बाकी है. यह बयान इजरायल और गाजा में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और क्षेत्र में स्थायी शांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.