ट्रंप पर हमला... हमलावर के इरादों पर क्या-क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन?
Trump Assassination Attempt Updates: डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनसे बात की. इसके बाद उन्होंने राष्ट्र को संबोधित भी किया. उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप से उनकी छोटी ही सही लेकिन अच्छी बातचीत हुई है. वे घटना से तेजी से उबर रहे हैं. बाइडेन ने घटना में हमलावर की गोली के शिकार शख्स के बारे में भी बात की. साथ ही हमलावर के मकसद के बारे में भी चर्चा की.
Trump Assassination Attempt Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने ट्रंप की हत्या के प्रयास के बारे में व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में ब्रीफिंग प्राप्त करने के बाद अमेरिकियों को संबोधित किया. बाइडेन ने रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हत्या के प्रयास की निंदा की और कहा कि ट्रंप इस घटना के बाद उबर रहे हैं.
इससे पहले खबर आई थी कि व्हाइट हाउस में बाइडेन रविवार रात को एकता की आवश्यकता पर अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे. व्हाइट हाउस में बाइडेन ने कहा कि पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली में जो कुछ हुआ है, उसकी जांच का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा या किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
घटना के तुरंत बाद बाइडेन ने अपने चुनावी प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर हमले को गंभीर घटना बताया. उन्होंने कहा कि ये एक कारण है कि हमें इस देश को एकजुट करना है. हम ऐसा होने की अनुमति नहीं दे सकते. हम ऐसे नहीं हो सकते हैं. व्हाइट हाउस में ट्रंप पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने ट्रंप से बातचीत की है. मैंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. अच्छी बात है कि वे इस घटना को भूलकर अपने कामों में जुट गए हैं. बाइडेन ने बताया कि हम दोनों की छोटी ही सही, लेकिन अच्छी बातचीत हुई.
बाइडेन बोले- जांच जारी है...
बाइडेन ने कहा कि कल रात मैंने डोनाल्ड ट्रम्प से बात की. जिल (बाइडेन की पत्नी) और मैं उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. एफबीआई इस जांच का नेतृत्व कर रही है, जो अभी प्रारंभिक चरण में है. उन्होंने कहा कि हमें अभी तक हमलावर के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर उसने घटना को क्यों अंजाम दिया? बाइडेन ने व्हाइट हाउस से अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लीज, आपलोग हमलावर के इरादों के बारे में कोई भी अनुमान न लगाएं. FBI को अपना काम करने दें और उनकी सहयोगी एजेंसियों को अपना काम करने दें.
डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे विस्कॉन्सिन मिल्वौकी
हमले के बाद तेजी से उबर रहे डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी पहुंचे हैं. इस सप्ताह के आखिर में रिपब्लिकन पार्टी ट्रंप को औपचारिक रूप से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी. एक दिन पहले यानी शनिवार को ट्रंप पर 20 साल के एक हमलावर ने फायरिंग की थी. घटना में ट्रंप घायल हो गए थे. गोली उनके दाहिने कान को छूकर निकल गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में ट्रंप के कान से खून निकलता दिख रहा है. हमलावर ने राइफल एआर-15 से ट्रंप पर गोलियां चलाई थीं. हमलावर की पहचान पेन्सिल्वेनिया के बेथेल पार्क के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है.