menu-icon
India Daily

चुनाव हारते ही बदल गए बाइडेन, बेटे को बचाने के लिए तोड़ दिया वादा, ट्रंप का करारा हमला

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव हारते ही जो बाइडेन के बोल बदल गए. उन्होंने अपने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए अपने वादे को तोड़ दिया. उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडेन को माफ़ कर दिया. जिससे वो जेल की सजा से बच गए. हालांकि बाइडेन ने इस मामले में सफाई भी पेश की है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Hunter Biden Case
Courtesy: Social Media

Hunter Biden Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव हारते ही अपने बातों से पलट गए. उन्होंने रविवार को अपने पने बेटे हंटर बाइडेन को माफ़ कर दिया. जिसकी वजह से हंटर संघीय गुंडागर्दी बंदूक और टैक्स चोरी के लिए संभावित जेल की सज़ा से बच गए. इसी के साथ जो बाइडेन का वो वादा भी टूट गया जिनमें उन्होंने कहा था कि वह कभी भी राष्ट्रपति पद की शक्तियों का असाधारण उपयोग नहीं करेंगे. वो अपने पद से किसी भी तरह का लाभ अपने परिवार के सदस्यों को नहीं देंगे. 

अपने द्वारा लिए गए इस फैसले पर बात करते हुए बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कहा कि आज मैंने अपने बेटे हंटर के लिए माफ़ी पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा कि जब मैंने पदभार संभाला था तभी मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के निर्णय लेने में हस्तक्षेप नहीं करूंगा. मैंने अपना वो वचन निभाया भी है. मैंने देखा कि मेरे बेटे पर चुनिंदा और अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा है. तब भी मैं अपनी वादों पर खड़ा रहा.

बाइडेन ने दी सफाई 

जो बाइडेन ने उदाहरण देते हुए आगे कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो अपने टैक्स का भुगतान करने में देरी करते थे, लेकिन बाद में ब्याज और दंड के साथ उन्हें वापस कर देते थे. उन्हें आम तौर पर गैर-आपराधिक समाधान दिए जाते हैं. लेकिन हंटर के साथ अलग व्यवहार किया गया. उन्हें केवल इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वो मेरे बेटे हैं. उन्हें तोड़ने की पूरी को कोशिश की गई है. हालांकि राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि अगर हंटर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कभी माफ नहीं किया जाएगा और ना ही उनकी सजा को कभी कम की जाएगी. लेकिन आज बाइडेन के बोल पूरी तरह से बदल चुके हैं.  

डोनाल्ड ट्रम्प ने बोला हमला 

इस मामले पर डोनाल्ड ट्रम्प ने तीकी प्रतीक्रिया दी है. उन्होंने बाइडेन के इस कदम को न्याय का दुरुपयोग और विफलता बताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने न्याय का दुरुपयोग किया है और पूरी तरह से उनकी विफलता मानी जाएगी. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या हंटर को दी गई क्षमा में जे-6 बंधक शामिल हैं, जिन्हें वर्षों से कैद किया गया है? बता दें कि हंटर बाइडेन को 2018 में एक बंदूक खरीदने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. जिसमें उन्होंने संघीय फॉर्म पर झूठ बोलकर दावा किया था कि वह न तो अवैध रूप से ड्रग्स का उपयोग कर रहे थे और न ही नशे के आदी थे. इसके अलावा उन्होंने कैलिफोर्निया में 1.4 मिलियन डॉलर का टैक्स भुगतान भी नहीं किया था. हंटर को इन दोनों मामलों में दोषी ठहराया गया था.