menu-icon
India Daily

एपस्टीन 'सेक्स टेप' ने बढ़ाई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टेंशन, जानें पूरा मामला

Epstein Documents: अमेरिकी कोर्ट ने सोमवार को जेट सेटिंग फाइनेंशर जेफरी एपस्टीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स का एक नया बैच जारी किया है. इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
jeffry

हाइलाइट्स

  • जेफरी के नामचीन दोस्तों के साथ बनाए संबंध 
  • महिलाओं के बारे में कैसी थी ट्रंप की राय

Epstein Documents: अमेरिकी कोर्ट ने सोमवार को जेट सेटिंग फाइनेंशर जेफरी एपस्टीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स का एक नया बैच जारी किया है. इस पर यौन तस्करी के आरोपों के तहत मुकदमा चल रहा था. जेफरी ने 2019 में सुसाइड कर लिया था.

सामने आए नए दस्तावेजों से पता चलता है कि जिस महिला ने एपस्टीन के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था उसका दावा है कि उसके पास पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपरति डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू जैसे लोगों की सेक्स टेप हैं. महिला ने दावा किया कि ये सेक्ट टेप किसी और ने नहीं बल्कि जेफरी एपस्टीन ने खुद बनाए थे. 


जेफरी के नामचीन दोस्तों के साथ बनाए संबंध 

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने दावा किया कि ट्रंप के अलावा जेफरी एपस्टीन ने ब्रिटेन के बिजनेस टाइकून रिचर्ड ब्रैनसन सहित कई अपने दोस्तों के सेक्स टेप उक्त महिला के साथ बनाए थे.

इन टेप की कॉपियां महिला ने अपने पास होने का दावा किया है. महिला ने यह भी कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपस्टीन के न्यूयार्क में स्थित उसके साथ कई बार यौन संबंध बनाए थे. .

महिलाओं के बारे में कैसी थी ट्रंप की राय

न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक,  महिला के एक दोस्त ने कहा कि उसने ने ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया. ट्रंप के साथ दोस्ती अपने आप में खास चीज थी.

महिला ने अपने दोस्त को बताया कि कैसे ट्रंप महिलाओं के बारे में बातचीत करते थे. वह महिलाओं के निपल्स को लेकर क्या-क्या राय रखते थे.दोस्त ने बताया कि उसने न्यूयॉर्क के घर में ट्रंप के साथ कई बार यौन संबंध बनाए थे. 

संबंधों का हवाला और फेडरल कोर्ट में नहीं चला केस 

अमेरिका की एक अदालत ने अरबपति और सेक्स प्रीडेटर जेफरी एपस्टीन से जुड़े केस की कार्यवाही के कुछ दस्तावेज जारी किए हैं.  कोर्ट ने जून 2008 में उसे 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को प्रॉस्टिट्यूशन में धकेलने का दोषी पाया था. इस दौरान उसे 18 महीने की जेल की सजा सुनाई गई.

एक सीक्रेट अरेंजमेंट के तहत US अटॉर्नी ने एपस्टीन पर फेडरल क्राइम का मुकदमा नहीं चलने दिया. लंबे समय तक चाइल्ड एब्यूज से पीड़ित महिलाओं ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी. 2018 में यह मामला फिर से चर्चा में आया और 2019 में इसे गिरफ्तार किया गया. अगस्त 2019 में इसने सुसाइड कर लिया.