PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर सऊदी अरब के ऐतिहासिक शहर जेद्दा पहुंच गए हैं. यह 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की जेद्दा की पहली यात्रा है. मोदी का यह दौरा क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष निमंत्रण पर हो रहा है. इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह प्रमुख समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर होंगे, जबकि कुछ अन्य को अंतिम रूप देने की तैयारियां जोरों पर हैं.
पीएम मोदी ने जताई रणनीतिक साझेदारी पर उम्मीदें
प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा से पहले एक बयान में कहा, ''भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को बेहद अहम मानता है. बीते दशक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं. मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने और भारतीय समुदाय से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं.''
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, ''यह पिछले दस वर्षों में मेरी तीसरी सऊदी यात्रा होगी और पहली बार मैं जेद्दा जा रहा हूं. 2023 में मेरे भाई हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा के बाद यह दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और नई ऊंचाई देगा.''
हज कोटा और तीर्थयात्रियों पर अहम चर्चा की उम्मीद
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से हज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे, जिसमें भारतीय तीर्थयात्रियों के हज कोटे में बढ़ोतरी मुख्य बिंदु होगा.