Japani flight Cought Fire on Tokyo Airport Runway: जापान में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां जापान एयरलाइंस की फ्लाइट JAL 516 में टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर उतरते ही आग लग गई. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार जापान एयरलाइंस के जलते हुए विमान से सभी 379 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में चालक दल के पांच लोगों की मौत हो गई है.
जापानी मीडिया एनएचके पर एक फुटेज में विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं. जापानी न्यूज ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा है कि हनेडा हवाईअड्डे पर उतरने के बाद विमान दूसरे विमान से टकराने की आशंका है. तटरक्षक बल ने कथित तौर पर कहा कि वह इस आशंका की जांच कर रहा है कि उसका एक विमान यात्री जेट से टकरा गया था.
#BreakingNews : Japan के टोक्यो से बड़ी खबर, रनवे पर लैंड करते ही विमान में लगी आग#Japan #Tokyo #TokyoAirport #IndiaDailyLive @Imsonikasingh @Tarannum_Jhn pic.twitter.com/uOf5JSWADe
— India Daily Live (@IndiaDLive) January 2, 2024
जापानी मीडिया के मुताबिक, फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी. हादसे के बाद वीडियो में अग्निशमन दल को आग बुझाने के लिए काम करते हुए दिखाया गया. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हादसे में कितने लोगों को चोटें आई हैं. उधर, घटना के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया.