menu-icon
India Daily

जापान में सेम सेक्स मैरिज पर आया अहम फैसला, टेंशन में आ गए PM किशिदा 

Japan Same Sex Marriage News: जापान के हाई कोर्ट ने एक बार फिर से समलैंगिक विवाह पर अहम फैसला सुनाया है. इसके बाद लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Japan same sex marriage ban is unconstitutional

Japan Same Sex Marriage News: द्वीपीय देश जापान में सेम सेक्स मैरिज पर अहम फैसला आया है. उत्तरी साप्पोरो हाई कोर्ट ने गुरुवार को  कहा कि देश में सेम सेक्स मैरिज पर पाबंदी पूरी तरह से असंवैधानिक है. यह लोगों के मानवाधिकारों और व्यक्तिगत अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है.  कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि उसे सरकार से उम्मीद थी कि समलैंगिक विवाह कानून पर जनता के समर्थन को देखते हुए कोई ठोस कदम उठाएगी और इसे मान्यता देगी. 

जापान में 70 फीसदी आबादी समलैंगिक संबंधों का समर्थन करती है. कई नगर पालिकाएं और प्रांत समलैंगिक जोड़ों को कुछ साझेदारी प्रमाणपत्र जारी करते हैं जिससे उन्हें कुछ लाभ प्राप्त होता है. हालांकि यह अधिकार समलैंगिक जोड़ों को कानूनी अधिकार प्रदान नहीं करते हैं. 

व्यापक जनसमर्थन को देखते हुए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सरकार पर दवाब बढ़ गया है कि वे समलैंगिक जोड़ों को सुरक्षा देने वाले कानून का निर्माण करें और उसे मान्यता दें. हालांकि किशिदा इस कानून को कानूनी मान्यता देने के लिए पार्टी के पारंपरिक वैचारिकी के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि किसी व्यक्ति का लिंग और उसकी यौन पहचान के आधार पर साथ रहना उसके महत्वपूर्ण व्यक्तिगत अधिकारों में से एक हैं. यदि वे सहमत हैं. 

जापान दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्कों के समूह जी-7 का अकेला सदस्य है जिसने सेम सैक्स मैरिज को असंवैधानिक करार दिया है. देश की अधिकांश जनता समलैंगिक यूनियन की मांग का समर्थन करती हैं. जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को इस मसले पर मनाने की बड़ी जिम्मेदारी है जो समलैंगिक संबंधों को कानूनी मान्यता देने का विरोध कर रहे हैं.