फिर कांपी जापान की धरती, रिक्टर पैमाने पर 6.0 रही भूकंप की तीव्रता
Earthquake in Japan: द्वीपीय देश जापान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके लगे हैं. जीएफजेड जर्मन रिसर्च फॉर जियोसाइंसेज ने मंगलवार को बताया कि जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास आए भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है.
Earthquake in Japan: द्वीपीय देश जापान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके लगे हैं. जीएफजेड जर्मन रिसर्च फॉर जियोसाइंसेज ने मंगलवार को बताया कि जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई है. भूकंप के कारण किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
इससे पहले रविवार को भी जापान में 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. साल 2024 की शुरुआत जापान के लिए अच्छी नहीं रही है. एक जनवरी को देश में विनाशकारी भूकंप ने भयानक तबाही मचाई थी. उस दिन आए भूकंप की वजह से अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान सैकड़ों-मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.