menu-icon
India Daily

जापान में मरीज को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत-3 रेस्क्यू

Japan Helicopter Crash: जापान में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है जिसमें जापान कोस्ट से कुछ दूर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Japan Helicopter Crash

Japan Helicopter Crash: जापान के कोस्ट गार्ड ने एक दुखद घटना की जानकारी दी है जिसमें एक मेडिकल ट्रांसपोर्टेशन हेलीकॉप्टर साउथवेस्टर्न जापान कोस्ट से दूर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार मरीज और दो अन्य लोगों की मौत हो गई. कुछ लोगों को बचा लिया गया जिनमें पायलट हिरोशी हमादा, हेलीकॉप्टर मैकेनिक काजुटो योशिताके और नर्स सकुरा कुनीताके शामिल हैं. इन्हें लाइफसेवर्स के साथ पाया गया था. 

कोस्ट गार्ड दल द्वारा बचाए गए तीन लोगों को हाइपोथर्मिया हुआ, लेकिन वे होश में थे. मरने वाले तीन लोगों की पहचान कर ली गई और उनके शव बाद में जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के हेलीकॉप्टर से बरामद किए गए. इनमें चिकित्सा चिकित्सक केई अरकावा, मरीज मित्सुकी मोटोइशी और उनकी देखभाल करने वाले काजुयोशी मोटोइशी शामिल हैं. 

दुर्घटना का कारण नहीं चल पाया पता: 

यह रेस्क्यू मिशन जापान कोस्ट गार्ड द्वारा किया गया था जिसमें दो विमान और तीन जहाज क्षेत्र में तैनात किए गए थे. कोस्ट गार्ड ने बताया कि दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है. कोस्ट गार्ड ने कहा कि हेलीकॉप्टर नागासाकी प्रान्त के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरकर एक मरीज के साथ फुकुओका के एक अस्पताल जा रहा था, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मामले की चल रही जांच:

इस मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है कि आखिर यह हादसा क्यों हुआ है. जैसे ही जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट देंगे.