menu-icon
India Daily

जापान में आया भंयकर वाला भूकंप, 6 की तीव्रता से कांपी धरती

Japan Earthquake: जापान सरकार ने पहले से ही भूकंप से होने वाली संभावित घटनाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. भूकंप आने से पहले और बाद में आवश्यक कदमों की योजना तैयार की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान को बचाया जा सके और आर्थिक नुकसान को कम किया जा सके. साथ ही, जापान के लोग भूकंप के प्रति जागरूक हैं और लगातार इससे संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Japan Earthquake
Courtesy: Social Media

Japan Earthquake: जापान के क्यूशू क्षेत्र में बुधवार शाम को एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6 मापी गई. यह भूकंप भारतीय समयानुसार शाम 7:34 बजे आया. हालांकि, इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. यह भूकंप उस समय हुआ है, जब जापान पहले से ही एक संभावित बड़े भूकंप से निपटने की तैयारी कर रहा है.

पिछले कुछ दिनों में बड़े भूकंप का खतरा

यह भूकंप उस घड़ी में आया है जब 26 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिससे म्यांमार में भारी तबाही मची थी. म्यांमार के भूकंप ने हजारों लोगों की जान ली और लगभग 3000 से अधिक लोग मारे गए. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और अधिकारियों द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

जापान की भूकंप से होने वाली संभावित आर्थिक क्षति

इससे पहले, सोमवार को जापान सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि यदि जापान के प्रशांत तट के पास कोई बड़ा भूकंप आता है, तो देश को करीब $1.81 ट्रिलियन का आर्थिक नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस भूकंप से भयंकर सुनामी आ सकती है, सैकड़ों इमारतें ध्वस्त हो सकती हैं, और लगभग 3,00,000 लोग जान गंवा सकते हैं.

भूकंप से होने वाली आर्थिक क्षति का अनुमान

इस रिपोर्ट के अनुसार, जापान के लिए संभावित भूकंप से होने वाली आर्थिक क्षति का अनुमान 270.3 ट्रिलियन येन (लगभग जापान के कुल GDP का आधा) है. यह आंकड़ा पहले के अनुमान 214.2 ट्रिलियन येन से काफी बढ़ा हुआ है. इस वृद्धि के कारणों में मुद्रास्फीति के दबाव और नए भौगोलिक आंकड़े शामिल हैं, जिससे संभावित बाढ़ क्षेत्र का आकार भी बढ़ गया है.

भूकंप के खतरे के प्रति जापान की सतर्कता

जापान भूकंप के लिए एक अत्यधिक संवेदनशील देश है. सरकार का अनुमान है कि नंकाई ट्रॉफ (Nankai Trough) के नीचे कोई बड़ा भूकंप आने की संभावना 80% है, जो 8 से 9 की तीव्रता का हो सकता है. इसी कारण जापान सरकार ने पिछले साल पहली बार एक मेगाएक्वेक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें नंकाई ट्रॉफ के आसपास भूकंप की बढ़ती संभावना को लेकर चेतावनी दी गई थी.