menu-icon
India Daily

जापान एयरलाइन्स पर बड़ा साइबर अटैक, प्रभावित हो सकती हैं कई फ्लाइट्स

Japan Airlines Cyber Attack: जापान एयरलाइंस (JAL) को गुरुवार सुबह एक साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिससे उसके इंटरनल और बाहरी सिस्टम प्रभावित हुए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Japan

Japan Airlines Cyber Attack: जापान एयरलाइंस (JAL) को गुरुवार सुबह एक साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिससे उसके इंटरनल और एक्सटर्नल सिस्टम प्रभावित हुए. यह हमला लोकल समयानुसार सुबह 7:24 बजे (2224 GMT) हुआ, जिसकी पुष्टि JAL ने की. JAL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "आज सुबह 7:24 बजे से हमारे इंटरनल और एक्सटर्नल नेटवर्क डिवाइसेज पर साइबर हमला हो रहा है, जिससे एक्सटर्नल सिस्टम के साथ कम्यूनिकेशन करने वाले सिस्टम में समस्याएं आ रही है. संभावना है कि इसका असर डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स पर पड़ सकता है."

हालांकि, एयरलाइन ने हमले की पुष्टि की है, लेकिन एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि संभावित देरी या कैंसिलेशन के बारे में तत्काल कोई अपडेट नहीं है. JAL, जो ऑल निप्पॉन एयरवेज (ANA) के बाद जापान की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है, उन जापानी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो हाल ही में साइबर हमलों का शिकार बनी हैं.

2022 में भी हुआ था साइबर अटैक:

2022 में, एक साइबर अटैक ने टोयोटा के एक सप्लायर के ऑपरेशन को बाधित कर दिया था, जिससे दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल निर्माता को अपने डॉमेस्टिक प्लांट्स में प्रोडक्शन को एक दिन के लिए रोकना पड़ा था. हाल ही में, जून में, जापान के लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म निकोनिको को एक बड़े साइबर अटैक के चलते अपनी सर्विसेज बंद करनी पड़ी थीं. 

यह घटना इस साल की शुरुआत में सिएटल-टैकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SEA) में हुई समान व्यवधान के बाद हुई है. उस अटैक में संभावित साइबर अटैक के कारण पोर्ट ऑफ सिएटल में इंटरनेट और वेब सिस्टम आउटेज हुआ था, जिससे ऑपरेशन प्रभावित हुआ था.

यह घटना दिखाती है कि कैसे साइबर अटैक लगातार बढ़ रहे हैं और प्रमुख कंपनियों समेत सर्विसेज को बाधित कर सकते हैं. कंपनियों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे अपने साइबर सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करें जिससे ऐसे हमलों से बचा जा सके और सर्विसेज पर असर न पड़े.