JP Morgan CEO statement: जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया संरक्षणवादी नीतियों पर बड़ा बयान दिया है. अपने वार्षिक पत्र में शरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने चेताया कि टैरिफ जैसी नीतियां अमेरिका में महंगाई को तेज कर सकती हैं और इससे आर्थिक मंदी की स्थिति भी बन सकती है. उन्होंने कहा, ''हाल ही में लगाए गए टैरिफ से मुद्रास्फीति बढ़ने की संभावना है और इससे कई लोग मंदी की आशंका जता रहे हैं.''
भारत जैसे देशों से करीबी रिश्तों की वकालत
बता दें कि डिमन का मानना है कि अमेरिका को भारत और ब्राजील जैसे गुटनिरपेक्ष देशों के साथ व्यापार और निवेश के जरिए संबंध मजबूत करने चाहिए, बजाय इसके कि उन्हें जबरदस्ती अपने खेमे में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा, ''हमें भारत और ब्राजील जैसे देशों से हमारे साथ जुड़ने के लिए कहने की जरूरत नहीं है - बल्कि व्यापार और निवेश के माध्यम से दोस्ताना हाथ बढ़ाकर उन्हें अपने करीब ला सकते हैं.''
टैरिफ से अर्थव्यवस्था को लगेगा झटका
वहीं डिमन ने आगाह किया कि टैरिफ का असर केवल आयात पर नहीं, बल्कि घरेलू उत्पादों की कीमतों पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा, ''इन्फ्लेशन में शॉर्ट रन के असर दिखाई देंगे - घरेलू कीमतें भी बढ़ेंगी क्योंकि इनपुट लागत ज्यादा होगी और डिमांड बढ़ेगी.''
ट्रंप के फैसलों से भारी आर्थिक नुकसान
वहीं, अरबपति निवेशक बिल एकमैन ने भी कहा, ''हम अपने देश के प्रति निवेशकों के विश्वास को खत्म करने की दिशा में बढ़ रहे हैं.'' यहां तक कि रिपब्लिकन पार्टी के कद्दावर सीनेटर टेड क्रूज ने भी चेतावनी दी, ''अगर मंदी आती है तो 2026 का चुनावी साल बहुत खतरनाक होगा.''