अमेरिका के आसमान में दिखा 'जय श्रीराम',प्राण प्रतिष्ठा के एक हफ्ते बाद भी उत्साह बरकरार
Houston Rams Banner : अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक हफ्ते बाद भी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पर हवाई जहाज से एक बैनर लहराया गया जिसमें (' यूनिवर्स चैंट्स जय श्री राम' यानी ब्रह्मांड में गूंज रहा जय श्री राम का मंत्र) लिखा था.
Houston Rams Banner : राम मंदिर को लेकर अमेरिका में अभी उत्साह बरकरार है. प्राण प्रतिष्ठ समारोह के एक हफ्ते बाद भी अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हवाई जहाज से एक बैनर लहराया गया जिसमें (' यूनिवर्स चैंट्स जय श्री राम' यानी ब्रह्मांड में गूंज रहा जय श्री राम का मंत्र) लिखा था. इसके साथ ही आयोजकों ने बीते रविवार को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक पूरे ह्यूस्टन में इस बैनर को लहराया.
लगे 'जय श्रीराम' के नारे
ह्यूस्टन में बीती 28 जनवरी रविवार को भारतवंशियों ने हाथ में भगवा झंडा लेकर 'जय श्रीराम'के नारे लगाए. इसके साथ ही जिस विमान पर बैनर लगाया गया, उसके पायलट का भी 'जय श्रीराम' के नारे लगाकर अभिनंदन किया गया. इस दौरान पूरा शहर ही राममय दिखा. इस शो के आयोजक उमंग मेहता ने कहा कि 500 साल के संघर्ष के बाद श्रीराम मंदिर में पधारे हैं. इसके लिए इस उत्सव को हम मना रहे हैं. इससे इस तरह का संदेश दिया गया, जो हिंदुओं के बीच गूंजता रहे.