menu-icon
India Daily

Georgia Meloni Meets Donald Trump: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात, यहां जानें क्या हुई चर्चा!

बीते दिनों मोहम्मद अबेदीनी नाम के एक ईरानी व्यवसायी को इटली में गिरफ़्तार किया गया था. उन्हें अमेरिका के अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि वो अमेरिकी प्रतिबंधों को बावजूद ईरान को ड्रोन नैविगेशन तकनीक सप्लाई कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
जियोर्जिया मेलोनी अचानक डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचीं
Courtesy: Social Media

Georgia Meloni Meets Donald Trump: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी रविवार (5 जनवरी) को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए अचानक फ्लोरिडा पहुंचीं. दरअसल, उनकी यह यात्रा ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने से कुछ पहले हुई है, जिससे इसके राजनीतिक महत्व को और बढ़ा दिया है. हालांकि, कुछ ही दिनों में वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इटली की आधिकारिक यात्रा पर होंगे और इस दौरान वह प्रधानमंत्री मेलोनी और पोप फ़्रांसिस से मुलाकात करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की इस यात्रा को यूरोप और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार युद्ध को रोकने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उनके सहयोगियों को उम्मीद है कि वे ट्रंप के साथ अपने अच्छे संबंधों का इस्तेमाल कर इस मुद्दे पर सकारात्मक भूमिका निभा सकती हैं. बताया जाता है कि मेलोनी ने ट्रंप के साथ ईरान पर भी बातचीत की. इटली की एक पत्रकार, सेसिलिया साला को हाल ही में ईरान में क़ानून के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

ट्रंप से मुलाकात में ईरान पर चर्चा

सूत्रों के अनुसार, जियोर्जिया मेलोनी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात में एक अहम विषय ईरान भी था. हाल ही में इटली की पत्रकार सेसिलिया साला को ईरान में क़ानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद, एक और मामला सामने आया, जिसमें मोहम्मद अबेदीनी नामक एक ईरानी व्यवसायी को इटली में गिरफ्तार किया गया. अमेरिकी अधिकारियों ने उन पर आरोप लगाया था कि वे अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान को ड्रोन नैविगेशन तकनीक की आपूर्ति कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि ईरान ने इस गिरफ्तारी का जवाब देते हुए सेसिलिया साला को हिरासत में लिया. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री मेलोनी ने ट्रंप से बातचीत की, जिससे यह संकेत मिलता है कि इटली और अमेरिका के बीच सुरक्षा और कूटनीतिक सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं हो रही हैं.

इटली-अमेरिका संबंधों का भविष्य

मेलोनी की यह यात्रा और उनकी ट्रंप से मुलाकात यह दर्शाती है कि इटली और अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे हैं और वैश्विक कूटनीति में इटली अपनी भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है। बाइडन की आगामी यात्रा के बाद, खासकर व्यापार और सुरक्षा के मुद्दों पर इन देशों के रिश्तों को और भी मजबूती मिल सकती है.