menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: 'उग्रवाद नहीं आतंकवाद है', न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर भड़का अमेरिका; जमकर लगाई लताड़

Pahalgam Terror Attack: अमेरिकी सदन की विदेश मामलों की समिति ने न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना की, जिसने पहलगाम के आतंकवादियों को 'उग्रवादी' कहा. इस बीच, प्रमुख अमेरिकी नेताओं ने हमले की निंदा की और भारत के प्रति अपने समर्थन को मजबूत किया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Terror Attack
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई, को लेकर अमेरिका ने द न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) की रिपोर्टिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी सदन की विदेश मामलों की समिति ने अखबार पर हमला करते हुए कहा कि उसने 'आतंकवादियों' की जगह 'उग्रवादी' और 'बंदूकधारी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर हमले की गंभीरता को हल्का कर दिखाया.

NYT के हेडलाइन पर सार्वजनिक तौर पर जताई नाराजगी

बताते चले कि समिति ने 'X' (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए NYT की हेडलाइन की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, ''अरे, @nytimes हमने इसे आपके लिए ठीक कर दिया है. यह साफ तौर पर एक आतंकी हमला था. भारत हो या इजरायल, जब बात आतंकवाद की आती है तो NYT असलियत से दूर हो जाता है.'' NYT की हेडलाइन में 'आतंकवादियों ने कम से कम 24 पर्यटकों को मार डाला' को 'बंदूकधारियों ने हमला किया' करार दिया गया था, जिस पर अमेरिका की तीखी आलोचना सामने आई.

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack viral post

लश्कर से जुड़ी शाखा ने ली जिम्मेदारी

वहीं पहलगाम के लोकप्रिय बैसरन घाटी में हुए इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी. हमलावरों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें 26 मौतें और कई घायल हुए. घटना के वीडियो में अफरा-तफरी और दहशत साफ दिख रही है.

मोदी को मिला अमेरिकी नेताओं का समर्थन

घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर संवेदना और समर्थन जताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''राष्ट्रपति ट्रम्प ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया.'' उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी फोन कर एकजुटता दिखाई और कहा, ''भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े हैं.''

भारत में सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने दिया समर्थन

इसके अलावा, दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ''सभी दल सरकार के साथ हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. बैठक सकारात्मक रही.'' राहुल गांधी ने भी एकजुटता का संदेश देते हुए कहा, ''ऐसी बर्बर हिंसा के खिलाफ पूरा देश एक सुर में बोले. विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है.''