हमास हमले की पहली बरसी मनाने हाइफा में जुटे थे इजराइली, लेबनान की ओर से होने लगी रॉकेटों की 'बारिश'

Hezbollah Attack On Haifa: हमास की ओर से पिछले साल 7 अक्तूबर को किए गए हमले की आज पहली बरसी है. इजराइल के हाइफा शहर में इजराइली हमले की पहली बरसी मनाने जुटे थे, तभी हिजबुल्लाह की ओर से लेबनान की जमीन से दागे गए रॉकेटों की बारिश होने लगी.

AFP
India Daily Live

Hezbollah Attack On Haifa: लेबनान की जमीन से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर पर जमकर रॉकेट दागे. ये हमला उस वक्त किया गया, जब हाइफा में इजराइली हमास हमले की पहली बरसी पर जुटे थे. तभी आसमान से रॉकेटों की बारिश होने लगी. हालांकि, इजराइल के आयरन डोम ने अधिकतर रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया. लेकिन कुछ रॉकेट हाइफा शहर में गिरे.

हिजबुल्लाह की ओऱ से दागे गए रॉकेट हमले में हाइफा के 5 लोग घायल हो गए. इजरायली वायुसेना ने सोमवार सुबह तड़के देश के पूर्वी भाग से इजरायली हवाई क्षेत्र की ओर बढ़ रहे एक संदिग्ध हवाई लक्ष्य को मार गिराया. सेना ने बताया कि रॉकेट इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था.

सेना ने बताया कि इसके अलावा किरयात शमोना क्षेत्र में 15 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को हवाई सुरक्षा बलों ने रोक लिया तथा अन्य क्षेत्र में गिरे. हमलों में किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.

वहीं, हाइफा से ऑनलाइन पोस्ट की गई फुटेज में रॉकेट से हुए हमले में भारी क्षति दिखाई दे रही है.

ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को इजरायल की यात्रा न करने की दी सलाह

ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को क्षेत्र में बढ़ते तनाव और हिंसक झड़पों के कारण इज़रायल की गैर-ज़रूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने भी उत्तरी और दक्षिणी इज़रायल के कुछ हिस्सों, पश्चिमी तट के ज़्यादातर इलाकों और गाजा पट्टी में यात्रा न करने की सलाह दी है.

बयान में कहा गया है कि एफसीडीओ गाजा की सीमा के निकट के क्षेत्र में यात्रा न करने तथा शेष इजराइल और ओपीटी की यात्रा को छोड़कर अन्य सभी यात्राओं पर रोक लगाने की सलाह देता है. इसकी वेबसाइट पर उत्तरी और दक्षिणी इजराइल के उन क्षेत्रों के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी दी गई है , जहां यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

ब्रिटेन ने पिछले सप्ताह से अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी थी.

ईरान ने उड़ान प्रतिबंध समय से पहले ही रद्द कर दिए

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में सुरक्षित स्थिति सुनिश्चित करने के बाद उड़ान प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. ऐसा देश भर के हवाई अड्डों से उड़ानों पर रोक लगाने वाले नियमों की समाप्ति से लगभग छह घंटे पहले किया गया.