Hezbollah Attack On Haifa: लेबनान की जमीन से आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर पर जमकर रॉकेट दागे. ये हमला उस वक्त किया गया, जब हाइफा में इजराइली हमास हमले की पहली बरसी पर जुटे थे. तभी आसमान से रॉकेटों की बारिश होने लगी. हालांकि, इजराइल के आयरन डोम ने अधिकतर रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया. लेकिन कुछ रॉकेट हाइफा शहर में गिरे.
हिजबुल्लाह की ओऱ से दागे गए रॉकेट हमले में हाइफा के 5 लोग घायल हो गए. इजरायली वायुसेना ने सोमवार सुबह तड़के देश के पूर्वी भाग से इजरायली हवाई क्षेत्र की ओर बढ़ रहे एक संदिग्ध हवाई लक्ष्य को मार गिराया. सेना ने बताया कि रॉकेट इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था.
Footage shows the site of a rocket impact in Haifa this evening. pic.twitter.com/iBAnOvUU3p
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) October 6, 2024
रामबाम अस्पताल का कहना है कि हाइफा में रॉकेट हमले में पांच लोग घायल हो गए. इसमें कहा गया है कि पीड़ितों में से एक की हालत ठीक से मध्यम है तथा अन्य चार को हल्की चोटें आई हैं.
अस्पताल के अनुसार, सभी पांचों को छर्रे लगे हैं. रामबाम का कहना है कि उनमें से किसी की भी जान को खतरा नहीं है.
आईडीएफ ने कहा है कि रविवार शाम लेबनान से हाइफा पर दागे गए पांच रॉकेटों को रोकने में विफल रहा. आईडीएफ ने कहा कि हमलों को रोकने के प्रयास किए गए थे. हाइफा से प्राप्त फुटेज से पता चला है कि उत्तरी तटीय शहर में एक ट्रैफिक सर्किल रॉकेट के सीधे हमले से क्षतिग्रस्त हो गया.
The IDF says it is investigating after it failed to intercept a barrage of five rockets launched from Lebanon at Haifa this evening.
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) October 6, 2024
"Interception attempts were made," the IDF says, adding that several rocket impacts were identified in the area.
"The incident is being… https://t.co/70isVJKSyZ
सेना ने बताया कि इसके अलावा किरयात शमोना क्षेत्र में 15 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को हवाई सुरक्षा बलों ने रोक लिया तथा अन्य क्षेत्र में गिरे. हमलों में किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.
वहीं, हाइफा से ऑनलाइन पोस्ट की गई फुटेज में रॉकेट से हुए हमले में भारी क्षति दिखाई दे रही है.
ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को क्षेत्र में बढ़ते तनाव और हिंसक झड़पों के कारण इज़रायल की गैर-ज़रूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने भी उत्तरी और दक्षिणी इज़रायल के कुछ हिस्सों, पश्चिमी तट के ज़्यादातर इलाकों और गाजा पट्टी में यात्रा न करने की सलाह दी है.
बयान में कहा गया है कि एफसीडीओ गाजा की सीमा के निकट के क्षेत्र में यात्रा न करने तथा शेष इजराइल और ओपीटी की यात्रा को छोड़कर अन्य सभी यात्राओं पर रोक लगाने की सलाह देता है. इसकी वेबसाइट पर उत्तरी और दक्षिणी इजराइल के उन क्षेत्रों के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी दी गई है , जहां यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
ब्रिटेन ने पिछले सप्ताह से अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी थी.