menu-icon
India Daily

वेस्ट बैंक पर IDF के हाथ लगे 20 खूंखार आंतकी, इजरायली सेना ने नाकाम की बड़ी साजिश!

इजरायली सुरक्षा बलों ने पश्चिमी तट पर आतंकवाद विरोधी अभियानों में रात भर 20 वांछित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. आईडीएफ ने कहा कि सैनिकों ने छापेमारी के दौरान दो आग्नेयास्त्र, एक ग्रेनेड और अन्य हथियार जब्त किए.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इजरायली सुरक्षा बलों ने चलाया विशेष अभियान
Courtesy: X@idfonline

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर खत्म होने के बाद से इजरायली सुरक्षा बलों ने अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. इस बीच इजरायली सुरक्षा बलों ने  पश्चिमी तट पर आतंकवाद-रोधी अभियानों के तहत रात भर में 20 वांटेड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. आईडीएफ का कहना है कि रेड के दौरान सैनिकों ने दो हथियार, एक ग्रेनेड और अन्य शस्त्र भी बरामद किए हैं.

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने बताया कि वेस्ट बैंक के उत्तरी क्षेत्र के टीसिर गांव में एक विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत, हेलीकॉप्टर के जरिए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. यह ऑपरेशन IDF के वेस्ट बैंक डिवीजन और एयर फोर्स के बीच बढ़ती ताकत का हिस्सा था.

इजराइल ने आतंकवाद निरोधी अभियान तेज किया

बता दें कि, इजरायली सुरक्षा बलों की ये कार्रवाइयां, वेस्ट बैंक में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए की जा रही हैं. हालांकि, बीते 7 अक्टूबर के हमलों के बाद से, इज़रायली सेना ने यहूदिया और सामरिया में आतंकवाद विरोधी अभियानों में 6,000 वांटेड फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से लगभग 40 प्रतिशत हमास से जुड़े थे.

गाजा से सीमावर्ती इलाकों में दो रॉकेट दागे गए

इजरायली सेना का कहना है कि, कुछ समय पहले मध्य गाजा पट्टी से दक्षिणी इजराइल पर दो रॉकेट दागे गए. जिसके चलते अलुमिम, ज़िम्रत, शुवा, कफ़र मैमोन और तुशिया के गाजा सीमावर्ती समुदायों में रॉकेट सायरन बजने लगे. आईडीएफ के अनुसार, एक रॉकेट को हवाई सुरक्षा बलों ने रोक लिया, जबकि दूसरा रॉकेट जिमरात क्षेत्र में गिरा.