menu-icon
India Daily

जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री का माफीनामा, बोले- 'मैं ही गलत था, माफी मांगता हूं'

Israel Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पहले दिये गए एक बयान के लिए माफी मांगी है. दरअसल उन्होंने 7 अक्टूबर को हमास हमले को रोकने में असफल रही सिक्योरिटी सर्विसेज को दोषी ठहराया था.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री का माफीनामा, बोले- 'मैं ही गलत था, माफी मांगता हूं'

Israel Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पहले दिये गए एक बयान के लिए माफी मांगी है. दरअसल उन्होंने 7 अक्टूबर को हमास हमले को रोकने में असफल रही सिक्योरिटी सर्विसेज को दोषी ठहराया था. सिक्योरिटी सेवाओं को दोषी ठहराने पर उन्हें पक्ष और विपक्ष से तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.

'मैंने जो कहा वो नहीं कहना था'

रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया एक्स पर अपना मूल बयान हटाने के बाद बेंजामिन ने एक पोस्ट में कहा कि मैं गलत था. उन्होंने लिखा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैंने जो बाते कहीं वो नहीं कही जानी थी. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. उन्होंने आगे कहा कि फ्रंटलाइन पर अपने देश के लिए लड़ रहे इजरायली सेना के सभी प्रमुखों, कमांडर और सोल्जर को अपना पूरा समर्थन देते हैं.


क्या कहा था नेतन्याहू ने?

शनिवार रात में एक पोस्ट में पीएम बेंजामिन ने कहा था कि हमास के जंग या हमले के इरादों के बारे में उन्हें किसी भी स्तर से कोई चेतावनी नहीं मिली. नेतन्याहू ने जोर देते हुए कहा कि खुफिया सैन्य प्रमुख, शिन बेट के चीफ सहित सभी सिक्योरिटी सर्विसेज की राय थी कि हमास समझौता करना चाहता है वह हतोत्साहित है. नेतन्याहू के इस बयान की तीखी आलोचना हुई. इसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया से हटा लिया गया.


जनता के सामने सब कुछ रखेंगे

शनिवार की शाम को एक प्रेस वार्ता में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि युद्ध के मामले की गहन जांच होगी और सभी को इसका जवाब देना होगा. इसमें मैं भी शामिल रहूंगा. वहीं इजरायली सेना के स्पोक्सपर्सन डेनियल हगारी ने कहा कि आईडीएफ में हमारी ओर से शिन और बेट की सच्चाई सामने लाने के लिए गहन जांच होगी और सब कुछ जनता के सामने लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी हम अपना ध्यान युद्ध पर केंद्रित कर रहे हैं.

 

 

 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: जंग के बीच अमेरिका जाएंगे सऊदी अरब के रक्षामंत्री, युद्धविराम पर करेंगे चर्चा