Israel Hamas War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में नरसंहार के आरोपों को झूठा और अपमानजनक कहते हुए वर्ल्ड कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन ने कहा कि इजरायल आतंकी संगठन हमास के खिलाफ अपनी आत्मरक्षा के अभियान को नहीं रोकेगा. बीबी ने कहा कि इजरायल अंतरराष्ट्रीय कानूनों को मानने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा उसे अपने देश की रक्षा करने का भी अधिकार है.
इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास आतंकियों ने सात अक्टूबर को इजरायली नागरिकों पर बर्बरतापूर्ण हमला किया और जमकर लोगों पर अत्याचार किए. हमास अपने हमलों को बार-बार दोहराने की कसमें खाता है. बेंजामिन ने कहा कि इजरायल की जंग हमास के आतंकियों के खिलाफ है फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ नहीं. उन्होंने कहा कि जंग के दौरान इजरायल फिलिस्तीनी लोगों को मानवीय सहायता देना जारी रखेगा.
दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इजरायल के द्वारा गाजा में नरसंहार का आरोप लगाते हुए संघर्ष विराम को रोकने की मांग की थी. इस पर यूएन की शीर्ष अदालत ने कहा कि इजरायल पर गाजा में नरसंहार के लगाए गए आरोपों को वह खारिज नहीं करेगा. हमास के खिलाफ संघर्ष में गाजा में अब तक 26000 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूएन की शीर्ष अदालत ने गाजा में संघर्ष विराम का आदेश देने से मना कर दिया लेकिन इजरायल से जानमाल का नुकसान कम करने को कहा है.