menu-icon
India Daily

इजरायली मिसाइलों से गाजा में अस्पताल को नुकसान, मरीजों को बाहर निकाला गया

अल-अहली अरब बैप्टिस्ट अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने हमले से पहले इजरायली सुरक्षा का दावा करने वाले व्यक्ति की चेतावनी के बाद मरीजों को इमारत से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया हमले में अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Israeli missiles hit Gaza hospital destroy emergency department patients evacuated
Courtesy: social media

Israeli Missiles Hit Gaza Hospital: गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल पर रविवार को इजरायली मिसाइलों का हमला हुआ, जिससे आपातकालीन विभाग और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं. मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, लेकिन हमले की निंदा की गई है.

अल-अहली अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले से पहले एक व्यक्ति ने अस्पताल को फोन किया और खुद को इजरायली सुरक्षा से जुड़ा हुआ बताया. इसके बाद मरीजों को अस्पताल की इमारत से बाहर निकाल लिया गया. 

सोशल मीडिया तस्वीरें

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आईं, जिनकी रॉयटर्स द्वारा तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई, उनमें कई विस्थापित परिवारों को अस्पताल से बाहर जाते हुए देखा गया. कुछ लोग अपने बीमार रिश्तेदारों को अस्पताल के बिस्तरों पर खींचते हुए जा रहे थे.

हमास ने हमले की कड़ी निंदा की

हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने हमले को 'घिनौना और गंदा अपराध' करार दिया और आरोप लगाया कि इजरायल ने जानबूझकर गाजा पट्टी के स्वास्थ्य क्षेत्र को नष्ट करने के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से 34 अस्पतालों को तबाह किया. उन्होंने कहा, 'यह इजरायल की योजना का हिस्सा था, जो गाजा के स्वास्थ्य क्षेत्र को खत्म करने की दिशा में एक और कदम है.'

अल-अहली अस्पताल पर हमला

अक्टूबर 2023 में अल-अहली अस्पताल पर हुए एक और हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे. इस हमले के लिए फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इजरायली हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि इजरायल ने इसे फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा की गई एक असफल रॉकेट लॉन्चिंग का परिणाम बताया था, जिस पर समूह ने किसी भी दोषी होने से इनकार किया था.