menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: इजरायली मास्टरप्लान से मिटेगा हमास का वजूद! IDF ने दो हिस्सों में बांट दिया गाजा

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बीते 30 दिनों से युद्ध जारी है. दोनों पक्षों की ओर से लगभग 12 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बीच इजरायली सेना ने दावा करते हुए कहा है कि उसने गाजा को दो हिस्सों में बांट दिया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: इजरायली मास्टरप्लान से मिटेगा हमास का वजूद! IDF ने दो हिस्सों में बांट दिया गाजा

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बीते 30 दिनों से युद्ध जारी है. दोनों पक्षों की ओर से लगभग 12 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि इस जंग में फिलिस्तीन को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस बीच इजरायली सेना ने दावा करते हुए कहा है कि उसने गाजा को दो हिस्सों में बांट दिया है.


48 घंटों के भीतर घुसेगी सेना

इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगरी ने रविवार को कहा कि गाजा अब नॉर्थ और साउथ गाजा में बंट चुका है. इजरायल ने इसे युद्ध में एक जरूरी स्टेज बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 48 घंटों के अंदर इजरायली सैनिकों के गाजा में प्रवेश करने की उम्मीद है. बीती रात को भी गाजा के इलाकों में जोरदार धमाके देखे गए  हैं. रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में तीसरी बार कनेक्टिविटी को पूरी तरह से ब्लॉक किया गया है.

gaza (12)

ब्लिंकन से मिले अरब देशों के नेता


जंग के दौरान कतर, सऊदी, मिस्र, जॉर्डन, यूएई के विदेश मंत्रियों ने एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. इन नेताओं के बीच हुई बैठक में इजरायल को सीजफायर करने का आग्रह किया गया. इस सबके बीच गाजा में इजरायल की ओर से की जा रही बमबारी और तेज हो गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली फाइटर जेट ने गाजा के दो शरणार्थी शिविरों के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 53 लोग मारे गए जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

सीआईए चीफ पहुंचे इजरायल


इस बीच, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीआईए के प्रमुख विलियम बर्न्स पहले ही इजरायल पहुंच चुके हैं. उम्मीद है कि बर्न्स हमास के खिलाफ लड़ाई जारी रखने और अगवा किए गए लोगों के मुद्दे पर बातचीत करेंगे. विलियम बर्न्स को मध्य पूर्व का अच्छा खासा अनुभव है. वह काफी समय तक इस इलाके में काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: गाजा पर एटम बम गिराने की दी थी इजरायली मंत्री ने राय, अब PM बेंजामिन को देनी पड़ रही सफाई