menu-icon
India Daily

IDF ने चखाया हमास को सबक, तबाह की आतंकियों को छिपाने वाली हिडेन टनल; यहां देखें वीडियो

Hamas Hidden Tunnel: इजरायल के सैनिकों ने किंडरगार्टन परिसर के नीचे छिपी हमास की आतंकी सुरंग पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Hamas Hidden Tunnel
Courtesy: X (Twitter)

Hamas Hidden Tunnel: दक्षिणी गाजा में हाल ही में एक अभियान चलाया गया जिसमें इजरायली सैनिकों ने राफा में एक किंडरगार्टन परिसर के नीचे छिपी हमास की आतंकी सुरंग का पता लगाया. इस सुरंग को नष्ट कर दिया गया है. वीडियो में दिख रही डिटेल्स के अनुसार, यह सुरंग स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. सेना के अनुसार, हमास इस सुरंग में आतंकियों को छुपाने की कोशिश करता है. 

आईडीएफ ने अपने एक्स अकाउंट पर सुरंग का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि आईडीएफ अभी भी गाजा में क्यों काम कर रहा है? इससे आपको कुछ जवाब मिल सकते हैं. यहां देखें वीडियो-

सैनिकों ने सुरंग शाफ्ट का लगाया पता: 

पोस्ट में कहा गया है कि राफा में ऑपरेशनल एक्टिविटी के दौरान, सैनिकों ने एक परिसर के अंदर हमास से संबंधित एक सुरंग शाफ्ट का पता लगाया. यह पहले एक किंडरगार्टन था और सिविलियन स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर था. यह इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे हमास गाजा की आबादी का शोषण करता है. आईडीएफ ने आगे कहा कि हमास कानूनों का उल्लंघन करता है और नागरिक संस्थानों का गलत इस्तेमाल करता है. 

IDF का कहना है कि हमास नागरिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करता है और आतंकवादी एक्टिविटीज के लिए लोगों को ढाल बनाते हैं. यह अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. मिशन के दौरान, गोलानी ब्रिगेड के सैनिकों ने एक शाफ्ट का पता लगाया जो एक बम-जाल वाले रास्ते की तरफ जाता है जो जमीन के नीचे है. 

आईडीएफ के अनुसार, यह सुरंग दर्जनों मीटर तक फैली हुआ थी और हमास के एक बड़े रास्ते से जुड़ती थी. इसे पूरी तरह से तबाह करने से पहले याहलोम यूनिक के लड़ाकू इंजीनियरों को जांच करने के लिए बुलाया गया था. आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि हमास और उसकी क्षमताओं को खत्म करने के उद्देश्य से अभियान जारी रखेगा.