menu-icon
India Daily

बड़े ऑपरेशन की तैयारी में इजरायली सेना, रफाह को खाली करने का दिया आदेश  

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने मध्य रफाह के लोगों से इलाके को खाली करने का आदेश दिया है. इजरायली सेना के आदेश के बाद लोग बड़ी संख्या में नॉर्थ-वेस्ट की ओर जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Israeli army orders to evacuation of central Rafah after Gaza

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने मध्य राफा में पड़ोस में रहने वाले लोगों से इलाके को खाली करने का आदेश दिया है. इजरायली सेना के इस आदेश को एक बड़े सैन्य अभियान के रूप में देखा जा रहा है.इजरायली सेना के इस कदम से हजारों लोगों के सामने फिर से विस्थापन का संकट उठ खड़ा हुआ है. इससे पहले वे  इजरायल के उत्तरी गाजा पर हमास के हमले के दौरान दक्षिण ओर आए थे. 

इजरायली सेना ने पिछले हफ्ते ही मिस्र के साथ सीमा साझा करने वाली रफाह क्रॉसिंग पर कंट्रोल कर लिया था. इजरायल ने इस अभियान को सटीक और केंद्रित ऑपरेशन करार दिया था. इजरायली हमलों और उसकी धमकी के बाद यहां रहने वाले 150,000 से अधिक लोग शहर छोड़कर भाग चुके हैं. निर्वासित लोगों ने आईडीएफ द्वारा बनाए गए नॉर्थ वेस्ट इलाके में शरण ली है.मानवीय सहायता में शामिल लोगों का कहना है कि यहां की स्थितियां बेहद दयनीय हैं. यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं के बिना रहने को मजबूर हैं. वे साफ पीने वाले पानी के लिए भी तरस रहे हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार,  मध्य रफाह में रहने वाले निवासियों के लिए नए निर्देशों से पता चलता है कि आने वाले समय में वह रफाह में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान संचालित करेगा. इस कारण पूरा इलाके में भयानक मानवीय तबाही और विस्थापन का खतरा मौजूद होगा. इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रफाह पर हमले को रोकने के लिए अमेरिकी दबाव को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हमास के शीर्ष नेता और उसके लड़ाके यहां छिपे हैं. उन्हें खत्म किए बिना इजरायल अपने ऑपरेशन नहीं रोक सकता है.