नहीं थम रहे इजरायल के एयरस्ट्राइक, गाजा पट्टी पर किया हमला, कई लोगों की मौत
Israeli Airstrikes: फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार, गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में करीब 22 फिलिस्तीनी मारे गए. गाजा में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसाल ने शिन्हुआ को बताया कि इजरायली विमानों ने बुधवार को उत्तरी गाजा शहर में अल-मुहब्बान स्कूल के अंदर विस्थापित लोगों के टेंट को निशाना बनाया.
Israeli Airstrikes: गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले किए गए हैं और इसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. गाजा में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसाल ने शिन्हुआ को बताया कि इजरायली विमानों ने बुधवार को उत्तरी गाजा शहर में अल-मुहब्बान स्कूल के अंदर विस्थापित लोगों के टेंट को निशाना बनाया. बसाल के अनुसार, सिविल डिफेंस की टीमों ने स्कूल से करीब सात शव और 25 घायल लोगों को निकाला और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
गाजा हेल्थ अथॉरिटीज के डॉक्टर्स ने बताया गाजा में गुरुवार सुबह इजरायली हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. गाजा सिटी के जैतून इलाके में एक घर पर हुए इजरायली हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हुई और 20 लोग घायल हो गए. चिकित्सकों ने बताया कि कई लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
एक अन्य घटना में, अल-अवदा अस्पताल के पास नुसैरात में पांच पत्रकार मारे गए जब उनकी गाड़ी पर हमला किया गया. गाजा के हेल्थ अथॉरिटीज ने बताया कि मारे गए पत्रकार अल-कुद्स अल-यूम टेलीविजन चैनल के लिए काम कर रहे थे. फिलिस्तीनी मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि व्हीकल पर मीडिया वैन का क्लियर साइन था और इसे अस्पताल और नुसैरात कैंप के भीतर से रिपोर्टिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
इस हमले पर इजरायल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. बुधवार को फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल ने एक-दूसरे पर युद्धविराम समझौते में देरी के लिए आरोप लगाया. फिलहाल. गाजा में हालात गंभीर बने हुए हैं और इजरायली हमलों के कारण लगातार नागरिकों और पत्रकारों की जान जा रही है. हेल्थ अथॉरिटीज ने कहा है कि मदद और बचाव कार्य जारी है.