menu-icon
India Daily

जंग में पहली बार इजरायल ने इस्तेमाल किया एरो एयर डिफेंस सिस्टम, आते ही दुश्मनों पर ढाया कहर

Israel Hamas War: हमास से जंग के बीच इजरायल ने पहली बार अपने एरो एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है. इजरायली सेना ने बताया कि उनके एरो सिस्टम ने इजरायल पर यमन की ओर से दागी गई मिसाइलों को तबाह कर दिया है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
जंग में पहली बार इजरायल ने इस्तेमाल किया एरो एयर डिफेंस सिस्टम, आते ही दुश्मनों पर ढाया कहर

Israel Hamas War: हमास से जंग के बीच इजरायल ने पहली बार अपने एरो एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है. इजरायली सेना ने बताया कि उनके एरो सिस्टम ने इजरायल पर यमन की ओर से दागी गई मिसाइलों को तबाह कर दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्स ने बताया कि उनके एयरफोर्स सिस्टम ने मिसाइल की ट्रैजेक्टरी को ट्रैक कर उसे नष्ट कर दिया.


रेड सी की ओर से ड्रोन हमले भी हुए

रिपोर्ट के मुताबिक, यमन में ईरान सरकार द्वारा समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल लॉन्च की थी. इसका लक्ष्य इजरायल का साउदर्न सिटी इलियट था. इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि मिसाइल के अलावा ड्रोन हमले भी किए गए थे. आईडीएफ ने कहा कि रेड सी की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को भी हमने नष्ट कर दिया.

यमन के लोगों की थी मांग

रिपोर्ट के अनुसार, हूती के स्पोक्सपर्सन याया सरिया ने कहा कि इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से किये गए हमले गाजा के लोगों के लिए धार्मिक, मानवीय और राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना के लिए किए गए. कहा जा रहा है यह ऑपरेशन यमन के लोगों की मांग के आधार पर किया गया.

कौन हैं हूती विद्रोही? 


हूती विद्रोहियों ने 2014 में यमन की राजधानी पर कब्जा कर लिया था. इसे ईरान सरकार का समर्थन हासिल है. यमन के उत्तरी इलाकों में शिया मुस्लिमों का सबसे बड़ा संगठन है. इसका उदय 1980 के दशक में हुआ था. इजरायल और हमास जंग में ईरान ने हमास का समर्थन किया है. इसकी ओर से दागी गई मिसाइल को इजरायल ने अपने एरो एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया है. यह अमेरिका और इजरायल का ज्वाइंट प्रोजेक्ट है.

yamen
 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: बोलिविया ने इजरायल से तोड़े राजनयिक संबंध, जंग को बताया मानवता के साथ अपराध