menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: गाजा पर बरसा इजरायल का 'आतंक', 100 से ज्यादा ठिकानों को कर डाला धुआं-धुआं; Video में देखें कत्लेआम का खौफनाक मंजर

Israel Hamas War: इजरायली वायु सेना ने एक बयान में कहा कि पिछले दो दिनों में उसने हवाई हमले करके हमास के कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा है और 100 से ज्यादा आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Israel targeted 100 terrorist targets in Gaza in 2 days watch Horror video
Courtesy: Social Media

Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा में हालिया हमलों को लेकर बड़ा दावा किया है. इजरायली सेना ने रविवार को बताया कि पिछले दो दिनों में उसने गाजा पट्टी में 100 से अधिक "आतंकी ठिकानों" पर हमले किए हैं. इनमें से कई हमले ऐसे स्थानों पर किए गए, जहां से फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने इजरायल में रॉकेट हमले किए थे. इजरायल के इस हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.

इजरायल की रक्षा सेना (IDF) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि "इजरायल एयर फोर्स (IAF) ने गाजा के विभिन्न इलाकों में 100 से अधिक आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और दर्जनों हमास आतंकवादियों को मार गिराया." इस दौरान हमास के ठिकानों पर निशाना साधा गया, जिनसे इजरायल पर रॉकेट हमले किए जा रहे थे. सेना के मुताबिक, इन हमलों का उद्देश्य आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करना था और इजरायल की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था.

इजरायली हमले में नागरिकों की भी हुई मौत

गाजा के सिविल डिफेंस एजेंसी ने शनिवार को बताया कि इजरायली हवाई हमलों में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं.  इजरायल के रक्षा मंत्री, इसराइल काट्ज़ ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि यदि गाजा से रॉकेट हमले जारी रहे, तो इजरायल अपने हमलों को और भी तेज कर देगा.

गाजा से इजरायल पर रॉकेट हमलों की घटना बढ़ी है, हालांकि यह हमला पहले के मुकाबले कम हुआ है. 2023 के अक्टूबर में हमास द्वारा किए गए बड़े हमले के बाद से इजरायल और गाजा के बीच संघर्ष तेज़ हो गया था. फिलहाल, युद्ध के एक साल से भी अधिक समय बाद भी तनाव कम होता नहीं दिख रहा.

युद्धविराम पर जारी है बातचीत

इसी बीच, गाजा में चल रहे संघर्ष के बीच कतर, मिस्र और अमेरिका के माध्यम से कैदियों की रिहाई और संघर्षविराम के लिए बातचीत जारी है. इस बातचीत का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करना और गाजा में फंसे सैकड़ों नागरिकों की जान बचाना है. पिछले कुछ महीनों से इन प्रयासों में तेजी आई है, और कुछ उम्मीदें बनी हैं कि जल्द ही एक शांति समझौता हो सकता है.