menu-icon
India Daily

इजरायल ने सीरिया में मचाया ताडंव, IDF ने फहराया झंडा, ईरान समेत कई मुस्लिम देशों की सांसे अटकी

इस समय, हदर और लाल पहाड़ियों के आसपास स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. ऐसे में आगे की घटनाओं पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. दोनों देशों के बीच स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि यह सैन्य प्रगति क्षेत्रीय स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
IDF सैनिकों ने सीरिया में फहराया झंड़ा
Courtesy: Social Media

सीरिया में तानाशाह बशर अल असद के रूस की ओर पलायन और तुर्की समर्थित HTS (हयात तहरीर अल-शाम) विद्रोहियों के इलाके पर कब्जा करने के बाद, इजरायली सेना ने 50 साल बाद सीरिया की सीमा में घुसने का कदम उठाया है. इस कार्रवाई के साथ ही, इजरायली सेना के टैंक सीरिया की राजधानी दमिश्क के नजदीक देखे गए हैं, जो क्षेत्र में एक नया सैन्य मोर्चा खोलने की ओर इशारा कर रहे हैं. इस बीच आईडीएफ सैनिकों ने सीरिया के हदर क्षेत्र के पास स्थित लाल पहाड़ियों की ओर बढ़ते हुए अपना झंड़ा फहराया.

इजरायली सेना ने सीरिया के गोलान हाइट्स पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. जो सैन्य और रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है. गोलान हाइट्स पर कब्जा करने से इजरायल को न केवल सुरक्षा के लिहाज से फायदा मिलेगा, बल्कि यह सीरिया के साथ लंबे समय से चले आ रहे विवादों को और गहरा कर सकता है. यह क्षेत्र कई दशकों से दोनों देशों के बीच संघर्ष का कारण बना हुआ है, और इसका नियंत्रण दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है.

IDF सैनिकों का सीरिया में हदर के पास लाल पहाड़ियों की ओर बढ़ना

इजरायली सुरक्षा बलों के सैनिकों ने सीरिया के हदर क्षेत्र के पास स्थित लाल पहाड़ियों की ओर अपनी प्रगति जारी रखी. यह घटना उस समय हुई जब IDF सैनिकों ने हदर और उसके आसपास के इलाके में रणनीतिक स्थिति हासिल करने के उद्देश्य से आगे बढ़ने का निर्णय लिया.

सीरिया में तनावपूर्ण स्थिति

हाल के दिनों में सीरिया के विभिन्न हिस्सों में स्थिति में उथल-पुथल बढ़ी है, खासकर हदर के क्षेत्र में, जो इस्राइल और सीरिया के बीच एक संवेदनशील क्षेत्र है. IDF के सैनिकों द्वारा इस क्षेत्र की ओर बढ़ने का कदम एक महत्वपूर्ण सैन्य रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, जिसे इजरायल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है.

सीरिया की सुरक्षा पर खतरा

इजरायली सेना की यह घुसपैठ और गोलान हाइट्स पर कब्जा करने के बाद, सीरिया की सुरक्षा स्थिति और भी बिगड़ सकती है. बशर अल असद के शासन का पहले ही रूस और तुर्की से दबाव था. ऐसे में अब इजरायल की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय अस्थिरता में और इजाफा हो सकता है. सीरिया और इजरायल के बीच यह नया सैन्य कदम, दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और संघर्ष को और बढ़ा सकता है.