menu-icon
India Daily

'आप जल्दी आजाद हो जाएंगे, ईरानी लोगों के साथ खड़ा है इजरायल', बेंजामिन नेतन्याहू ने कही बड़ी बात

Israel-Iran Conflict: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के लोगों को एक संदेश देते हुए कहा है कि इजरायल उनके साथ खड़ा है और वे अपने शासन से जल्दी ही आजाद होंगे. एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि ईरानी लोग हर दिन एक ऐसा शासन देख रहे हैं जो उन्हें दबाता है और क्षेत्र को युद्ध में डुबोता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel-Iran Conflict
Courtesy: Social Media

Israel-Iran Conflict: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी लोगों को लेकर बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि ईरानी लोगों को यह पता होना चाहिए कि वह ईरानी लोगों के साथ मिलकर खड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि वे लोग उनकी सोच से भी जल्दी पूरी तरह से आजाद हो जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरानियों को दिए एक नए संदेश में कहा कि इजरायल उनके साथ खड़ा है क्योंकि वे सरकार के अधीन हैं. सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के लोगों को पता होना चाहिए कि इज़राइल उनके साथ खड़ा है.

ईरान को दी चेतावनी 

उन्होंने कहा आगे कहा कि हर दिन आप एक ऐसे शासन को देखते हैं जो आपको दबाता है, लेबनान और गाजा की रक्षा के बारे में उग्र भाषण देता है और फिर भी हर दिन वह शासन हमारे क्षेत्र को अंधकार और युद्ध में और अधिक डुबो देता है. उन्होंने ईरानियों को यह भी चेतावनी दी कि मध्य पूर्व में इजरायल की पहुंच से परे कोई जगह नहीं है क्योंकि उनकी सेना ने लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह पर हमले शुरू कर दिए हैं.

इजरायल की पहुंच से कुछ भी दूर नहीं 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अंग्रेजी में जारी एक वीडियो बयान में कहा कि मध्य पूर्व में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां इजरायल न पहुंच सके.  उन्होंने ईरान के लोगों को चेतावनी दी कि उनका शासन हमारे क्षेत्र को अंधकार और युद्ध में और अधिक गहराई तक धकेल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जब ईरान अंततः स्वतंत्र हो जाएगा और वह क्षण लोगों की सोच से कहीं अधिक जल्दी आएगा उस दौरान सब कुछ अलग होगा.