IPL 2025

Israel Political Crisis: PM बेंजामिन नेतन्याहू ने किया इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त, जानें जंग के बीच क्यों उठाया ये कदम!

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार शाम को रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने ऐसा करने का कारण युद्ध के समय आपसी विश्वास की कमी बताया है.

Imran Khan claims
Social Media

Israel Political Crisis: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार (5 नवंबर) को हमास के खिलाफ गाजा युद्ध के दौरान विश्वास टूटने के कारण रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया. उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी. दरअसलस,पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह द्वारा किए गए घातक हमले के बाद हमास के खिलाफ इजरायल के जवाबी सैन्य हमले को लेकर दोनों देशों के बीच अक्सर टकराव होता रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया था कि वह रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर रहे हैं,हालांकि,दो हफ़्ते के विरोध के बीच, प्रधानमंत्री ने इस कदम को वापस ले लिया था.दूसरे शब्दों में कहें तो इस बार यह बर्खास्तगी पूरी तरह से वास्तविक है और हालात इजरायल के लिए कहीं ज़्यादा विनाशकारी हैं.

जानें इजरायली PM नेतन्याहू ने क्या कहा?

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा, "युद्ध के बीच में, पहले से कहीं ज्यादा, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पूरी तरह से विश्वास की जरूरत है.उन्होंने लिकुड पार्टी के अपने सहयोगी के बारे में कहा, "हालांकि अभियान के पहले महीनों में काफी विश्वास था और काम भी काफी उत्पादक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में यह विश्वास खत्म हो गया है.

विदेश मंत्री इज़राइल काट्ज़ को देश के नए रक्षा मंत्री

नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री इजराइल काट्ज़ को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने "अपनी योग्यताएं और राष्ट्रीय सुरक्षा में अपना योगदान पहले ही साबित कर दिया है. हालांकि, रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने अपनी बर्खास्तगी पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि "इज़राइल राज्य की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा.

जानिए क्यों अलग हुए नेतन्याहू और गैलेंट के बीच मतभेद?

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने अपने और गैलेंट के बीच मतभेदों को पाटने का प्रयास किया है.नेतन्याहू ने कहा, "रक्षा मंत्री और मेरे बीच बढ़ता विश्वासभरा टकराव सार्वजनिक हो गया है, जिससे हमारे अभियान प्रबंधन को सामान्य रूप से जारी रखने में बाधा आ रही है. इसके मद्देनजर, मैंने रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का निर्णय लिया है. मैंने उनकी जगह पर मंत्री इज़राइल काट्ज़ को नियुक्त करने का फैसला लिया है.

India Daily